Election Results 2023 Highlights: मेघालय में सरकार गठन के लिए बीजेपी ने NPP को समर्थन पत्र सौंपा, त्रिपुरा-नगालैंड में भी BJP+ की सरकार
Meghalaya Tripura Nagaland Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Highlights: आज तीन पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के नतीजे जारी किए गए. बीजेपी ने त्रिपुरा में बहुमत हासिल किया है.
राज्य में सरकार बनाने के लिए एनपीपी को समर्थन देने के बीजेपी के फैसले के बाद मेघालय बीजेपी प्रमुख नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा से मिलने के लिए रवाना हुए. भाजपा ने एनपीपी को समर्थन पत्र सौंपा है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है. अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे है.
पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है. अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर. यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है. चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि PM के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता. हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखी और यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है, ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है, पूर्वोत्तर की देशभक्ति का सम्मान है, प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है. ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है. आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है. मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं. इन राज्यों की जनता ने हमारे साथी सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में भाजपा के लिए कार्य करना कठिन नहीं है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में हमारे कार्यकर्ताओं ने दोगुनी मेहनत की है, उनके मेहनत की मैं सराहना करता हूं और धन्यवाद करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों का अभिनंदन. मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान बीजेपी आफिस में बैठे लोगों ने मोबाइल में प्लैश लाइट जलाकर नार्थ ईस्ट के लोगों का सम्मान किया. आज के नतीजे आगे के लिए संदेश है.
जेपी नड्डा ने कहा कि ये जीत कोई अचानक नहीं हुई है. प्रधानमंत्री जी ने एक लंबी सोच लेकर, दूर दृष्टि लेकर और एक संकल्प लेकर भारत की राजनीति में और राजनेताओं के द्वारा जिस पूर्वोत्तर की उपेक्षा की जा रही थी, उसे मुख्यधारा में लाने का काम और पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी जी के पूर्वोत्तर को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के कारण ही हम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाए. PM ने उत्तर पूर्व के त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनाने में नेतृत्व दिया, नगालैंड में BJP को यशस्वी बनाया और मेघालय में वोट प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दिया है. पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने करीब 50 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया. इससे पता चलता है कि उन्होंने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी और इसे मुख्य धारा में लाने में मदद की.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन हो रहा है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड में कमल खिला है. इस जीत के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन. पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट का विकास किया है. विकास की वजह से जीत मिली है. पूर्वोत्तर चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर मैं अपने कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम मोदी जी का स्वागत और बधाई देता हूं.
मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सबसे ज्यादा 26 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11, भाजपा को 2, कांग्रेस को 5 और TMC को 5 सीटों पर जीत मिली है. नेशनल पीपुल्स पार्टी, बीजेपी और अन्य दल मिलकर सरकार बनाएंगे.
नगालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 12, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 6 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है. राज्य में एनडीपीपी-बीजेपी की सरकार बनेगी.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है. टिपरा मोथा पार्टी को 13 सीटों पर, इंडिजिनस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट पर, कांग्रेस को 3 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 11 सीटों पर जीत मिली है.
पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. कुछ देर में पीएम का संबोधन होगा.
मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचे. कुछ देर बाद पीएम मोदी भी आएंगे.
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में अगली सरकार बनाने में नेशनल पीपुल्स पार्टी का समर्थन करने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई, मेघालय को सलाह दी है."
उत्तर पूर्व के चुनाव परिणामों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसका श्रेय PM को जाता है, उत्तर पूर्व में क्रांतिकारी बदलाव हुआ है. 2014 से पहले तक वहां की परिस्थिति थी कि वहां सड़कें बंद रहती, मुठभेड़ होते थे लेकिन 2014 के बाद से विकास हुआ.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और नई सरकार के गठन के लिए भाजपा से सपोर्ट मांगा. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
नगालैंड के नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं नगालैंड के लोगों को एनडीपीपी-बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. डबल इंजन की सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.
त्रिपुरा के नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा कि धन्यवाद त्रिपुरा. यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है. बीजेपी राज्य के विकास पथ को बढ़ावा देना जारी रखेगी. जमीनी स्तर पर शानदार प्रयासों के लिए मुझे सभी त्रिपुरा भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है.
पीएम मोदी ने कहा कि उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेघालय में बीजेपी का समर्थन किया है. हम मेघालय के विकास पथ को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए आभारी हूं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नार्थ ईस्ट में भारतीय जनता पार्टी को शानदार कामयाबी मिली है. बीजेपी को आगामी चुनाव में कर्नाटक में दो तिहाई बहुमत मिलेगा. कांग्रेस मोदी जी के खिलाफ उल्टा सीधा बोलती है. मेघालय में भी बीजेपी ने अच्छा प्रर्दशन किया है.
त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने कहा कि भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं.
रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि नगालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी. मैं भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और जनरल सेक्रेटरी संतोष से भी बात करने वाला हूं कि रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता में भागीदारी मिले.
त्रिपुरा: अगरतला में भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है क्योंकि पार्टी ने राज्य की कुल 60 सीटों में से 15 पर जीत दर्ज की है और 18 पर आगे चल रही है. सीएम माणिक साहा, पूर्व सीएम और पार्टी सांसद बिप्लब देब और पार्टी नेता संबित पात्रा समारोह में शामिल हुए.
त्रिपुरा के सीएम और टाउन बारडोवली से बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा अगरतला में पार्टी कार्यालय पहुंचे.
मेघालय चुनाव में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है हालांकि बहुमत से थोड़ा पीछे रह गई. इसपर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, 'हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं. हमारे पास कुछ नंबर कम हैं इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें. तब हम निर्णय लेंगे कि कैसे आगे बढ़ें.'
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के नतीजे लगभग साफ हो गए. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जनता का विश्वास और आशीर्वाद हमारी त्रिमूर्ति के साथ है और यही स्पष्ट रूप से चुनाव के नतीजों में दिख रहा है."
जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, "जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है. मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं."
मेघालय में बीजेपी बहुमत से काफी दूर है. यहां एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि एनपीपी भी बहुमत से दूर है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेघालय में बीजेपी के साथ मिलकर एनपीपी सरकार बना सकती है. पिछले चुनाव में भी राज्य में बीजेपी-एनपीपी गठबंधन की सरकार थी.
नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य में एनडीए सरकार की वापसी हो रही है. यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में चुनावी तस्वीर काफी हद तक साफ होती जा रही है. 60 विधानसभा वाले राज्य में बीजेपी गठबंधन 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं लेफ्ट गठबंधन 14 सीट और टीएमपी 12 सीटों पर आगे है.
नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है. एनडीपीपी 8 सीट पर जीत के साथ 25 पर आगे चल रही है और इसकी सहयोगी बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 14 सीटों पर आगे चल रही है. 59 सीटों पर चुनाव हुआ था.
मेघालय में सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का पलड़ा भारी है. ताजा रुझानों के अनुसार, एनपीपी 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 23 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस एनपीपी से भारी अंतर से पीछे चल रहे हैं. दोनों पार्टियां अब पांच-पांच सीटों पर आगे चल रही हैं.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 14, टीएमपी 12, अन्य 0 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 39, NPF 1, कांग्रेस 0, अन्य 20 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 3, NPP 26, कांग्रेस 5, टीएमसी 4, अन्य 21 सीट पर आगे
उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "भाजपा जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रहे हैं उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं."
नॉर्थ- ईस्ट की चुनावी तस्वीर साफ होते ही बीजेपी कार्यकर्ता-नेता जश्न मनाने में जुटे हैं. इस बीच खबर है, रात 8 बजे पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. कहा जा रहा है कि वो पूर्वोत्तर की जीत के बाद जनता को संबोधित कर सकते हैं.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 15, टीएमपी 11, अन्य 0 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 40, NPF 3, कांग्रेस 0, अन्य 17 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 5, NPP 23, कांग्रेस 4, टीएमसी 5, अन्य 22 सीट पर आगे
त्रिपुरा के सीएम माणिक साह राज्य की टाऊन बारदोवली सीट से करीब 1300 वोटों से जीत गए हैं. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है हालांकि 2018 चुनाव की तुलना में 10 सीटें कम हैं. माणिक साहा ने कहा, 'हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं. शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.'
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मेघालय में 5 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 2, आरपीआई 2, एनडीपीपी 1 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है. रुझानों की मानें तो बीजेपी 5, NPP 23, कांग्रेस 5, टीएमसी 4, अन्य 19 सीटों पर आगे है.
मेघालय में कोनराड संगमा की अगुवाई वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) सबसे आगे चल रही है लेकिन बहुमत से दूर है. ऐसे में उसे किसी और पार्टी के समर्थन की जरूरत पड़ सकती है. इस पर टिप्पणी करते हुए एनपीपी नेता सैदुल खान ने कहा, परिणामों पर हमारी करीबी नजर है. हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 15, टीएमपी 11, अन्य 0 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 40, NPF 3, कांग्रेस 0, अन्य 17 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 5, NPP 25, कांग्रेस 5, टीएमसी 5, अन्य 19 सीट पर आगे
- नेशनल पीपुल्स पार्टी 1 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे
- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 7 सीटों पर आगे
- बीजेपी 5 सीटों पर आगे
- कांग्रेस 5 सीटों पर आगे
- TMC 5 सीटों पर आगे
- बीजेपी 31 सीटों पर आगे
- टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे
- कांग्रेस 4 सीटों पर आगे
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 12 सीटों पर आगे
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के रुझानों में कांग्रेस की हालत बेहद ख़राब दिख रही है. अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस नॉर्थ-ईस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा का असर देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. नगालैंड में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलता दिख रहा.
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में बहुमत का आंकड़ा 31 है. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन बहुमत हासिल करती दिख रही है. हालांकि मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बन रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन में सरकार में थी. अगर इस बार भी दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर लिया तो बीजेपी मेघालय में भी सरकार में आ जाएगी.
त्रिपुरा के ताजा रुझानों में बीजेपी सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभर कर सामने आया है. अगर यहां बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल नहीं किया तो प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा किंग मेकर बन सकते हैं. प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की पार्टी टिपरा मोथा 11 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर निर्दलीय की बढ़त बनी हुई है.
नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने कहा, "NDPP-BJP गठबंधन काफी आगे चल रहा है और हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. पिछले चुनाव में हमें 20 में से 12 सीटों पर जीत मिली थी इस बार और अधिक जीतने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री ने नगालैंड के 15 पुलिस स्टेशन से AFSPA हटाया है."
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 14, टीएमपी 11, अन्य 1 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 40, NPF 3, कांग्रेस 0, अन्य 17 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 6, NPP 26, कांग्रेस 5, टीएमसी 5, अन्य 18 सीट पर आगे
त्रिपुरा और मेघालय चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "जैसे पूरे देश में हो रहा है, यहां भी भाजपा आगे चल रही है. हमारे लिए उत्सव का समय है. कुछ पार्टियां अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जैसी परिस्थिति है उसमें उनका खाता खोलना मुश्किल है."
चुनाव आयोग के अनुसार, मेघालय में NPP ने एक सीट और नगालैंड में बीजेपी ने 2 सीट जीत ली है. त्रिपुरा में अभी किसी सीट पर चुनाव का फाइनल नतीजा नहीं आया है.
त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने फिर बहुमत हासिल कर लिया है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने 31 सीट पर बढ़त बना ली है. लेफ्ट+ 17, टीएमपी 11 और अन्य 1 सीट पर है. राज्य में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 31 चाहिए.
त्रिपुरा में 4 राउंड की काउटिंग के बाद बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री माणिक साहा सिर्फ 832 वोटों से आगे चल रहे हैं. माणिक साहा को अबतक 12843 वोट मिल. कांग्रेस नेता आशीष साहा को 12,011 वोट मिले.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 30, लेफ्ट+ 16, टीएमपी 13 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 41, NPF 4, कांग्रेस 0, अन्य 15 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 6, NPP 24, कांग्रेस 6, टीएमसी 5, अन्य 18 सीट पर आगे
त्रिपुरा के रुझानों में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. बीजेपी गठबंधन फिर बहुमत से नीचे आ गया. बीजेपी गठबंधन और लेफ्ट+ के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. ऐसे टीएमपी किंग मेकर की भूमिका निभा सकता है. टीएमपी 12 सीटों से आगे चल रही है.
त्रिपुरा और नगालैंड रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. यहां बीजेपी सरकार बनती दिख रही है. वहीं मेघालय में बीजेपी 5 और एनपीपी 25 सीट पर आगे चल रहे. मेघालय में अगर बीजेपी और एनपीपी फिर से एक साथ मिल जाएं तो यहां भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बन सकती है. पिछले चुनाव में बीजेपी एनपीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकार से अलग हो गई थी.
त्रिपुरा में बीजेपी ने फिर बढ़त बना ली है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने फिर बहुमत हासिल कर लिया है. लेफ्ट+ अब घटकर 17 पर आगे है. टीएमपी भी 11 सीटों से आगे चल रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. दोनों ही पार्टी रुझानों में अब 23-23 सीटों पर आगे चल रही है. इससे पहले बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया था.
मेघालय में तृणमूल कांग्रेस सीधे तौर पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाती दिख रही है. 2018 चुनावों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत जहां करीब 28 फीसदी था वह इस बार करीब 14 फीसदी पर आ गया है जबकि तृणमूल कांग्रेस करीबन 13 फ़ीसदी वोट प्रतिशत हासिल कर रही है.
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड तीनों राज्यों के स्टार प्रचारक रहे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि हम तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं. मेघालय में हमारी 8 सीटें आ रही है. त्रिपुरा और नागालैंड में वापसी कर रहे हैं. उससे साफ है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह की नीतियों पर भरोसा किया है.'
नगालैंड के मौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. रुझानों के अनुसार राज्य में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन सरकार बनती दिख रही है.
त्रिपुरा में फिर उलटफेर हुआ है. बीजेपी गठबंधन एक बार फिर बहुमत से फिसल गया. रुझानों में बीजेपी गठबंधन घटकर 28 सीट पर आ गया. लेफ्ट+ की सीट बढ़कर 19 हो गई. टीएमपी 12 सीट से आगे है.
मेघालय में चुनाव से पहले भले ही एनपीपी और बीजेपी का गठबंधन टूट गया हो लेकिन नतीजे आने के 2 दिन पहले ही कोनर्ड संगमा और हेमंत बिस्वशर्मा के बीच बातचीत हो चुकी है. इसी वजह से कयास इस बात के है कि एक बार फिर से बीजेपी एनपीपी गठबंधन वाली सरकार मेघालय में सत्ता पर वापसी कर सकती है. बीजेपी एनपीपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर सरकार से अलग हुई थी.
मेघालय में एनपीपी ने खेल पलट दिया है. रुझानों में 25 सीटों की बढ़त के साथ एनपीपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ममता बनर्जी की पार्टी फिसलकर 9 सीट आ गई. इसके बाद बीजेपी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता माणिक साहा टाउन बोरदोवली सीट से आगे चल रहे हैं. रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. लेफ्ट+ 13 सीटों पर आगे है.
त्रिपुरा की धनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक आगे चल रही हैं. ये लेफ्ट का गढ़ रहा है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी+ 37 सीट पर आगे है.
मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है लेकिन राज्य के सीएम और एनपीपी नेता कोनराड संगमा अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. रुझानों में एनपीपी 20 सीटों पर आगे चल रही है.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 37, लेफ्ट+ 14, टीएमपी 11 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 50, NPF 6, कांग्रेस 1, अन्य 3 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 8, NPP 20, कांग्रेस 7, टीएमसी 16, अन्य 8 सीट पर आगे
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी गठबंधन 33 सीट पर आगे है. लेफ्ट+ 18 और टीएमपी 9 सीटों से आगे है.
मेघालय में टीएमसी और एनपीपी के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है. रुझानों में TMC एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. NPP की सीट घटकर 15 पर आ गई. इसके बाद कांग्रेस तीसरी और बीजेपी चौथे नंबर पर चल रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार मेघालय चुनाव में टीएमसी 15 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में 17 सीट के साथ NPP फिर सबसे बड़ी पार्टी बन रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत से पिछड़ गई है. अब बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा बहुमत से नीचे फिसलकर 29 सीट पर आ गया है. रुझानों में लेफ्ट+ की सीटे बढ़कर 18 हो गई.
त्रिपुरा में बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी गठबंधन अब 40 नहीं, 33 सीटों पर आगे चल रहा है. रुझानों में लेफ्ट+ की सीटे बढ़कर 16 हो गई. यहां बहुमत का आंकड़ा 31 सीट है.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 36, लेफ्ट+ 13, टीएमपी 11 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 49, NPF 7, कांग्रेस 2, अन्य 2 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 8, NPP 16, कांग्रेस 10, टीएमसी 16, अन्य 9 सीट पर आगे
मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. रुझानों में टीएमसी सबसे ज्यादा 20 सीटों पर आगे चल रही है. इसके बाद NPP 16 सीट और बीजेपी 12 सीट पर आगे है.
त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री जिश्नु देव वर्मा अपनी चारिलम सीट पर आगे चल रहे हैं. जिश्नु देव वर्मा 15.58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 40, लेफ्ट+ 7, टीएमपी 13 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 49, NPF 8, कांग्रेस 1, अन्य 2 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 12, NPP 24, कांग्रेस 10, टीएमसी 12, अन्य 1 सीट पर आगे
बीजेपी ने नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीत ली है. बीजेपी के जीतने वाले उम्मीदवार कझेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए. कांग्रेस ने एन. खकाशे सुमी को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद कझेतो किनिमी की निर्विरोध जीते.
नगालैंड में बीजेपी+ बड़ी जीत हासिल करता दिख रहा है. रुझानों में यहां बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा 51 सीट पर पहुंच गया है. NPF 8 सीट पर आगे है. कांग्रेस 1 सीट से आगे है.
पूर्वोत्तर के तीनों राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं. दो राज्य त्रिपुरा और नगालैंड के रुझानों में BJP+ को बहुमत मिल चुका है. वहीं मेघालय में 24 सीटों के साथ NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. बीजेपी 13 सीट के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 40, लेफ्ट+ 10, टीएमपी 10 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 44, NPF 9, कांग्रेस 1 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 13, NPP 24, कांग्रेस 8, टीएमसी 12 सीट पर आगे
भारतीय जनता पार्टी ने नगालैंड चुनाव में एक सीट जीत ली है. ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. रुझानों में बीजेपी+ 45 सीट पर पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस का भी खाता खुल गया है.
- त्रिपुरा- बीजेपी+ 37, लेफ्ट+ 8, टीएमपी 11 सीट पर आगे
- नगालैंड- बीजेपी+ 38, NPF 7 सीट पर आगे
- मेघालय- बीजेपी 10, NPP 25, कांग्रेस 6, टीएमसी 14 सीट पर आगे
नगालैंड के रुझानों में भी बीजेपी+ ने बहुमत हासिल कर लिया है. यहां बीजेपी+ 31 सीट और NPF 8 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.
त्रिपुरा के बाद नगालैंड के रुझानों में भी बीजेपी बहुमत हासिल कर सकती है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर आगे है. वहीं NPF 5 सीटों पर आगे है.
मेघालय में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. यहां NPP सबसे ज्यादा 20 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी+ 31 पार पहुंच गया है. वहीं लेफ्ट+ 3 सीट और टीएमपी 5 सीट पर आगे है.
त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन अब 23 सीटों पर आगे. नगालैंड में बीजेपी+ 5 सीट, NPF 2 सीट पर आगे चल रही है. वहीं मेघालय में NPP काफी आगे चल रही है. यहां बीजेपी 4 सीट, NPP 14 सीट पर, कांग्रेस में 2 सीट, टीएमसी 4 सीट पर आगे है.
त्रिपुरा के पहले रुझान में बीजेपी की तूफानी शुरुआत हुई है. बीजेपी+ 20 सीटों पर आगे है.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. त्रिपुरा में 60, नगालैंड और मेघालय में 59-59 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. कुछ ही देर में अब पहला रुझान आ जाएगा.
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब नतीजों का वक्त आ गया है. तीनों राज्यों में थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. त्रिपुरा में 16 फरवरी, नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के लिए भी खास हैं. अगर टीएमसी इन राज्यों में अच्छा करती है तो वह पूर्वोत्तर के राज्यों में एक नई ताकत बनकर उभरेगी. इससे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी नई तस्वीर बनती दिख सकती है.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए बहुत कुछ तय करेंगे. इन राज्यों में हमेशा कोई न कोई क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा करती रहीं हैं और इनके साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी. अब धीरे-धीरे इन राज्यों में कांग्रेस की जगह बीजेपी ने ले ली है. कांग्रेस फिर से इन राज्यों में अपना पुराना जनाधार पाना चाहेगी.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए बेहद खास मायने हैं. पार्टी एक तरफ जहां धीरे-धीरे पूर्वोत्तर के राज्यों में कांग्रेस की जगह ले चुकी है और इन जगहों पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है, तो वहीं पार्टी अभी से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है. ऐसे में इन राज्यों के नतीजों से पार्टी के लिए आगे की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी.
मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मौरी ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. मौरी का कहना है कि बीजेपी पहली बार मेघालय में दहाई का आंकड़ा पार करेगी. ऐसे में बहुमत से भले ही काफी दूर रहे लेकिन बीजेपी सरकार बनाने में एक अहम भूमिका अदा करेगी. हेमंत विश्वकर्मा और कॉनराड संगमा के बीच मुलाकात जरूर हुई लेकिन वह एक दोस्ती वाली मुलाकात थी अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. इस चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल को 15 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी, इसी वजह से बीजेपी लाइक माइंडेड पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने पूजा पाठ के साथ दिन की शुरुआत की है. साथ ही प्रतिमा भौमिक ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा धनपुर सीट पर कभी नहीं जीती है लेकिन बीजेपी इस बार इतिहास बनाएगी.
त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीटें हैं. यहां सभी 60 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. नगालैंड में भी 60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर मतदान हुआ क्योंकि यहां पर बीजेपी के एक प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं मेघालय की 60 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 59 सीटों पर मतदान हुआ था क्योंकि यहां पर एक प्रत्याशी का निधन हो गया था.
त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आएगा. तीनों राज्यों में सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं.
मेघालय में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन वह बहुमत से दूर रह गई थी. इस बार मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो एनपीपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी की ओर रुख कर सकती है.
नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. बाद में बीजेपी और एनडीपीपी ने जनता दल यूनाइटेड और कुछ अन्य दलों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई थी. इस बार यहां माना जा रहा है कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का रंग जमेगा.
एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी. बीजेपी भारी जीत के साथ त्रिपुरा में वापसी कर सकती है. कुल 60 विधानसभा सीटें में से 55 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था. यहां कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीट और कांग्रेस ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. साथ ही कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया.
मेघालय में आज चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इससे पहले मेघालय के पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में जिलाधिकारी ने धारा-144 लागू कर दी गई है.
बैकग्राउंड
Meghalaya Tripura Nagaland Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. तीनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ था. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा में जहां लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं मेघालय में 76 प्रतिशत और नगालैंड में 84 प्रतिशत वोट पड़े थे.
नतीजों से पहले तीनों राज्यों के एग्जिट पोल भी जारी किए गए थे. विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल ने त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी की भविष्यवाणी की है. नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है. हालांकि मेघालय में पेंच फंसता दिखा रहा है. क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल में यहां त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है.
तीनों ही राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा है. जिसमें बहुमत के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. त्रिपुरा में बीजेपी-आईपीएफटी ने साथ में चुनाव लड़ा. जबकि पहली बार कांग्रेस और माकपा भी एक साथ चुनाव में उतरी. इसके अलावा टिपरा मोथा भी मैदान में है. मेघालय में कांग्रेस, बीजेपी, नेशनल पीपुल्स पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी मुख्य पार्टियां हैं. वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन, एनपीएफ, कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
नगालैंड में पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 के चुनाव में एनपीएफ ने 26 सीटें जीती थीं. एनडीपीपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी सीटों पर अन्यों ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. त्रिपुरा में साल 2018 के चुनाव में पहली बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. सीपीएम के खाते में 16 सीटें गई थीं. आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस का त्रिपुरा में भी खाता नहीं खुला था.
मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी. एनपीईपी ने 19 सीटें जीती थीं. यूडीपी के खाते में 6 सीटें गई थीं. 4 सीटें पीडीएफ ने जीती थीं. बीजेपी को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -