LIVE नतीजों को जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
नतीजों से पहले जानिए क्या रहा है इन राज्यों का अतीत
साल 2012- यूपी की कुल 403 सीट
- समाजवादी पार्टी ने जीती थी 224 सीटें
- बहुजन समाजपार्टी ने जीती थी 80 सीटें
- बीजेपी को मिली थी 47 सीटें
- कांग्रेस को मिली थी 28 सीटें
क्या कहते हैं साल 2017 के एग्जिट पोल्स
- सपा-कांग्रेस को 156 से 169 सीटें मिलने का अनुमान
- बहुजन समाज पार्टी को 60 से 72 सीटें मिलने का अनुमान
- बीजेपी को 164 से 176 सीटें मिलने का अनुमान
साल 2012, पंजाब की कुल 117 सीट
- कांग्रेस को मिली थी 46 सीटें
- बीजेपी को मिली थी 12 सीटें
- शिरोमनी अकाली दल को मिली थी 56 सीटें
- अन्य को मिली थी 3 सीटें
क्या कहते हैं साल 2017 के एग्जिट पोल्स
- कांग्रेस को मिल सकती हैं 46 से 56 सीटें
- बीजेपी-शिअद को मिल सकती हैं 19 से 27 सीटें
- आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं 36 से 46 सीटें
- अन्य को मिल सकती हैं 0 से चार सीटें
साल 2012, उत्तराखंड की कुल 70 सीट
- बीजेपी को मिली थी 31 सीटें
- कांग्रेस को मिली थी 32 सीटें
- बहुजन समाज पार्टी को मिली थी 3 सीटें
- उत्तराखंड क्रांति दल को मिली थी 1 सीटें
- अन्य को मिली थी 3 सीटें
क्या कहते हैं 2017 के एग्जिट पोल्स
- बीजेपी को मिल सकती हैं 34 से 42 सीटें
- कांग्रेस को मिल सकती हैं 23 से 29 सीटें
- अन्य को मिल सकती हैं 3 से 9 सीटें
साल 2012, गोवा की कुल 40 सीट
- बीजेपी को मिली थी 21 सीटें
- गोवा विकास पार्टी 2 सीटें
- कांग्रेस को मिली थी 9 सीटें
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को मिली थी 3 सीटें
- अन्य को मिली थी 5 सीटें
क्या कहते हैं 2017 के एग्जिट पोल्स
- बीजेपी को मिल सकती है 16 से 22 सीटें
- कांग्रेस को मिल सकती है 10 से 16 सीटें
- आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं 0 से 4 सीटें
- अन्य के खाते में जा सकती हैं 0 से 7 सीटें
साल 2012, मणिपुर की कुल 60 सीट
- कांग्रेस को मिली थी 42 सीटें
- एनसीपी को मिली थी 1 सीटें
- ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस 7 सीटें
- लोक जन शक्ति पार्टी को 1 सीट
- मणिपुस स्टेट कांग्रेस पार्टी को मिली थी 5 सीटें
- नागा पीपुल्स फ्रंट को मिली थी 4 सीटें
क्या कहते हैं साल 2017 के एग्जिट पोल्स
- बीजेपी को 25 से 31 सीटें
- कांग्रेस को 17 से 23 सीटें
- अन्य को 9 से 15 सीटें
कब खत्म हो रहा है इन पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल
यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, पंजाब, मणिपुर, गोवा का 18 मार्च और उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च को पूरा हो रहा है.
EXIT POLL में मोदी लहर बरकार
एग्जिट पोल के मुताबिक देश में इस वक्त मोदी लहर बरकरार है. एग्जिट पोल के मुताबिक जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.