Assembly Election Result 2023: हिमाचल के CM सुक्खू ने कसा तंज, कहा- 'तेलंगाना में PM मोदी की गारंटी क्यों नहीं चली'
Assembly Result 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने पहली बार तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर कहा कि देश में मोदी की गरांटी नहीं चलती है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि 10 साल में पहली बार कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी राज्यों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगर देश में पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी चलती है, तो आखिर तेलंगाना में मोदी की गारंटी क्यों नहीं चली? उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी बहुत मुश्किल से सात सीटों तक पहुंच पा रही है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी नाम की गारंटी का कोई असर नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विकसित भारत यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी प्रोपेगेंडा करने की कोशिश कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी पर CM सुक्खू का निशाना, कहा- आखिर तेलंगाना में क्यों फेल हो गई मोदी की गारंटी? @ABPNews @SukhuSukhvinder #ElectionResults #Elections2023 pic.twitter.com/cdFBOoL4Qb
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 3, 2023">
पूर्व सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं, बीजेपी की जीत पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से जहां विश्व भर में भारत को पहचान मिली है. तो वहीं, देश में भी तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जनता ने यह साबित किया है कि उन्हें देश में हो रहे विकास पर विश्वास है और देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चलना चाहती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी से जीत तय है.
तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार
रविवार को चार राज्यों में हुए विधानसभा के परिणाम आ रहे हैं. चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ बीजेपी के खेमे में खुशी का माहौल है. तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता चिंता में है. चंद महीनों बाद लोकसभा का चुनाव भी होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस जीत को बड़ी जीत के तौर पर देख रही है.
ये भी पढ़ें: Fancy Number Auction: हिमाचल में 4 दिसंबर से शुरू हो रही है गाड़ियों के लिए VVIP नंबर की ई-नीलामी, जानिए शर्तें