नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी आज भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं. दरअसल आम आदमी पार्टी और आतिशी ने विपक्षी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अपमानित करने वाले पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि मीडिया से बात करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. मुझे दुख होता है कि देश में राजनीति इतनी नीचे गिर गई है. वहीं आतिशी के आरोपों के बाद गौतम गंभीर ने सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर साबित हो गया कि ये मैंने किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा, अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे?


आतिशी ने गौतम गंभीर पर क्या आरोप लगाए?
आतिशी ने कहा, ''जब गंभीर ने राजनिति में शामिल हुए तो मैंने उनसे कहा कि अच्छे लोग राजनीति के लिए महत्वपूर्ण हैं. लेकिन वो और उनकी पार्टी ने दिखा दिया कि कितना नीचे गिर सकते हैं. मैं राजनीति में पैसे या नाम कमाने के लिए नहीं आयी.''





इसके बाद आतिशी ये कहते हुए रो पड़ीं कि अगर गंभीर मुझ जैसी मजबूत महिला को हराने के लिए इतना नीचे जा सकते हैं, तो एक सांसद के रूप में वह महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं. आतिशी ने मीडिया के सामने वो पर्चे भी जारी किए जिनमें कथित तौर पर आतिशी के खिलाप अपमानजनक बातें लिखी हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि गंभीर ने इन पर्चों को अखबारों के जरिए घर घर पहुंचाया.


आतिशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ''गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में आतिशी के बारे में अपमानजनक पर्चे बंटवाए किए. इस पर्चे में भाषा इतनी अपमानजनक है कि जो भी इसे पढ़ेगा उसे शर्म महसूस होगी. उन्होंने कहा कि जब गंभीर ने भारत के लिए क्रिकेट खेला, तो राष्ट्र ने उनके लिए ताली बजाई लेकिन हमने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए ऐसा करेगा."


गंभीर ने कहा- आरोप सही हुए तो उम्मीदवारी छोड़ दूंगा
आतिशी के आरोपों का गौतम गंभीर ने ट्विटर पर जवाब देते हुए सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे डाली. उन्होंने लिखा, "मुझे शर्म आती है कि अरविंद केजरीवाल मेरे मुख्यमंत्री हैं. मैं अरविंद केजरीवाल और आतिशी को चुनौती देता हूं कि अगर साबित हो गया कि ये मैंने किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा, अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे?''



गंभीर ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ''अपनी एक महिला का अपमान करने के लिए मैं आपसे घृणा करता हूं वो भी आपनी अपनी पार्टी की साथी. और ये सब सिरअफ चुनाव जीतने के लिए. आप गंदे इंसान हैं, किसी को आपकी अपनी झाड़ू से से आपके दिमाग की गंदगी साफ करने की जरूरत है.''