नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने प्रचार में हर पैंतरा अपना रहे हैं. कहीं लोगों को चप्पल बांट कर कह रहे हैं कि अगर वादा पूरा ना करूं तो इन्हीं चप्पलों से पीटना, तो कहीं गले में नींबू-मिर्च की माला पहन कर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा मंदसौर में देखने को मिला जहां बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया जब गुरुद्वारे के एक समारोह में पहुंचे तो वहां पर रोटी बेलने बैठ गए.
कुछ वक्त पहले मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा में एक जनसभा में नींबू मिर्च की माला पहन कर पहुंचे सिंधिया को देखकर लोग अचरज पड़ गए थे. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो संकल्पित हैं और माला उनके गले में है लेकिन मिर्ची शिवराज सिंह चौहान को लग रही है.
ऐसा ही चुनाव प्रचार का एक नजारा तेलंगाना में देखने को मिला था जहां वोटर्स को लुभाने के लिए एक उम्मीदवार ने बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया था. अकुला हनुमंत नाम के निर्दलीय उम्मीदवार ने घर-घर जाकर लोगों को एक चप्पल बांटी थी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा था कि अगर जीतने के बाद मैंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो मुझे इसी चप्पल से पीटा जाए.
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है. वहीं तेलंगाना में 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को वोटिंग होगी. इन चुनावों के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.
यह भी देखें: