Lok Sabha Elections 2024 लड़ेंगे अवध ओझा? सामने आई BJP नेताओं से मुलाकात की तस्वीर
Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है. उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
![Lok Sabha Elections 2024 लड़ेंगे अवध ओझा? सामने आई BJP नेताओं से मुलाकात की तस्वीर Avadh Ojha will fight Lok Sabha Election 2024 or not as he meet BJP Dinesh Sharma Keshav Prasad Maurya Lok Sabha Elections 2024 लड़ेंगे अवध ओझा? सामने आई BJP नेताओं से मुलाकात की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/41264379d9ddc45fdb27206cf23a4d361710050955273865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 2-3 दिन में आ सकती है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में पार्टी 150 नामों का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि पार्टी कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है और इस सीट से टीचर-मेंटर और लाइफ कोच अवध ओझा को मैदान में उतार सकती है.
सियासी गलियारों में अवध ओझा को लेकर ये कयास इसलिए लगाए गए क्योंकि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के साथ शिक्षक की तस्वीरें सामने आई हैं. चर्चा का बाजार गर्म है कि कि बीजेपी कैसरगंज से उन्हें टिकट दे सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि कि अवध ओझा को बीजेपी इलाहाबाद (प्रयागराज) से भी टिकट देने की तैयारी में है.
कैसरगंज से चुनाव लड़ सकते हैं अवध ओझा
न्यूज यूट्यूब चैनल लल्लनटॉप की खबर के मुताबिक, अवध ओझा को कैसरगंज से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है लेकिन अगर बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देती है तब टीचर ओझा को प्रयागराज से भी मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बृजभूषण सिंह का टिकट फंसा
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में रहे हैं. उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं पीड़ित पहलवानों ने उनके खिलाफ आंदोलन भी चलाया था. पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण के टिकट फंस गया है.
यूपी की 51 सीट पर कैंडिडेट घोषित
बीजेपी ने हाल ही में 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में 51 सीट पर कैंडिडेट घोषित किए थे. इसमें बृजभूषण सिंह को टिकट नहीं दिया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने 6 सीट एनडीए में शामिल दलों को ऑफर की है. पहली लिस्ट में लिस्ट बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- Arun Goel Resigns: अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, जानें कैसे होती है चुनाव आयुक्तों की नियुक्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)