Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किए संकल्प पत्र में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 और धारा 35ए को हटाने का वादा दोहराया है. बीजेपी के इस वादे के खिलाफ नेशनल कांफ्रेंस के नेता और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने हल्ला बोल दिया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर बीजेपी जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाती है तो हमारे लिए इनसे आजाद होने का रास्ता साफ हो जाएगा.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''ये क्या उसको हटाना चाहते हैं. सोचते हैं बाहर से लाएंगे, बसाएंगे, हमारा नंबर कम कर देंगे, हम सोते रहेंगे? हम उनका मुकाबला करेंगे, 370 को कैसे खत्म करेंगे? अल्लाह की कसम कहता हूं, अल्लाह को यही मंजूर होगा, हम इनसे आजाद हो जाएं. करें हम भी देखते हैं. देखता हूं फिर कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए तैयार होगा.''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अब्दुल्ला ने बीजेपी को धारा 370 न हटाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, ''ऐसा कुछ भी मत करो, जिससे तुम हमारे दिलों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हो. ऐसा करना हमारे लिए फिर आजादी का रास्ता बनाएगा.''
इससे पहले बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जम्मू कश्मीर को लेकर अपने पुराने स्टैंड को दोहराया है. संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी ने कहा है कि वह जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 और धारा 35ए को हटाने को लेकर प्रतिबद्ध है.
BJP का संकल्प पत्र जारी: किसानों-छोटे दुकानदारों को पेंशन का वादा, राम मंदिर पर दोहराया अपना संकल्प