Lok Sabha Elections 2024: आजमगढ़ में मौजूदा बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ उनके बड़े भाई समाजवादी पार्टी के नेता विजयलाल यादव उतर आये हैं. विजयलाल यादव ने निरहुआ को जमकर घेरते हुए कहा कि अगर बेटा डीएम होजाए तो बाप को क्या कुर्सी नहीं देगा. उन्होंने कहा कि मैंने निरहुआ को गाना गाना, चलना सिखाया और समाजवादी पार्टी के लिए गाना भी सिखाया. लेकिन बाद में उनमें बदलाव आगया.
निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सपा नेता विजयलाल यादव से जब निरहुआ के बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि माहौल होता है, मैं समाजवादियों के बीच में रहता हूं. जबकि, मेरा छोटा भाई निरहुआ ज्यादातर मुंबई रहते हैं. जहां पर उनको मनोज तिवारी, रविकिशन, आम्रपाली जैसे लोग मिलते हैं. जो लोग बीजेपी माइंड के हैं. इसलिए उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली और भाजपा से सांसद हैं.
सपा को लोकसभा चुनाव में जीतने का है आशीर्वाद- विजयलाल
इस दौरान सपा नेता विजयलाल यादव ने बताया कि छोटे भाई निरहुआ के लिए प्यार है. लेकिन, लोकसभा चुनाव में जीतने का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी को है. बता दें कि, विजय लाल ने अपनी राजनीति समाजवादी पार्टी के साथ ही की है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. फिलहाल, विजयलाल समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करते और पार्टी के मंचों पर उन्हें हमेशा देखा जाता रहा है.
बिरहा गायन में है बड़ा नाम
समाजवादी पार्टी के नेता विजय लाल यादव भोजपुरी के जाने-माने गायक हैं. बिरहा गायन के क्षेत्र में उन्हें महारत हासिल है. विजय लाल को भोजपुरी का बिरहा सम्राट तक कहा जाता है. भोजपुरी बिरहा गायन के क्षेत्र में विजयलाल यादव का बिरहा, पिया परदेशी, पढ़ रे भाई, पाकिस्तान को ललकार, पचरंगी बिरहा जैसे गाने खासे पसंद किए जाते हैं.
विजयलाल खुद को बताते हैं SP का सच्चा सिपाही
विजय लाल खुद को समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही बताते रहे हैं. उन्होंने 2022 के आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार किया था. जबकि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय वे अखिलेश यादव के लिए वोट मांगते दिखे थे. उन्होंने कहा था कि मेरा आशीर्वाद निरहुआ के साथ है, लेकिन समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं. ऐसे में पार्टी के लिए काम करता रहूंगा और पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट मागूंगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल कल करेंगे सरेंडर, कोर्ट से लगा बड़ा झटका