बेंगलुरू: बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनका दल राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 22 पर विजय प्राप्त करेगा. इसके साथ ही येदियुरप्पा ने दावा किया कि परिणाम आने के पश्चात सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीएस के मध्य मतभेद अपने चरम पर पहुंच जायेंगे और इस वजह से सरकार का पतन हो जायेगा.


76 साल नेता ने कहा कि वह दल द्वारा उन्हें उपेक्षित किए जाने से चिंतित नहीं हैं. बीजेपी के आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है. बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेताओं जैसे एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन को टिकट देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह एक राष्ट्रीय दल के समर्पित कार्यकर्ता हैं. जो दल का नेतृत्व तय करेगा वह उससे बंधे हुये हैं.


राज्य के अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता केएस ईश्वरप्पा के एक बयान पर कि बीजेपी ने मुसलमानों को टिकट नहीं दिये क्योंकि वे दल पर भरोसा नहीं करते, संबंधी एक प्रश्न का उत्तर देते हुये उन्होंने कहा कि हम आज के समय में एक मुसलमान प्रत्याशी को उतारने और उसके विजयी होने के प्रति आश्वस्त नहीं हैं.


यद्यपि उन्होंने जोड़ा कि बीजेपी हिंदुओं, ईसाइयों और मुसलमानों को एक मां के बच्चों के रूप में देखती है. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में बीजेपी की बयार बह रही है और पार्टी राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 22 पर विजयी प्राप्त करेगी. उनके विचार में 2014 की तुलना में बीजेपी को 14-15 फीसदी अधिक मत मिलेंगे.


गुजरात के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विवेक ओबेरॉय का नाम शामिल


यह भी देखें