गुरुग्राम: बाबा रामदेव ने आज गुरुग्राम में खुलकर बीजेपी के लिए वोट मांगने पहुंच गए. बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है, हरियाणा- महाराष्ट् में महारथी उतरे हुए है. हमने पिछले 15 सालों से मतदान के लिए अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि एक –एक वोट की बड़ी कीमत है. इसी से विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तय होते हैं. बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की कि वे चुनाव में वोट देने के लिए जरूर घर से निकलें. उन्होंने कहा कि वे संन्यासी होते हए वोट देने जाते हैं.
बाबा रामदेव ने कहा कि स्थाई सरकार की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा, ‘’एक तरफ मोदी जी और अमित शाह जी ने 370 हटाकर जो उदाहरण दिया राजनितिक हिम्मत देश की एकता अंखड़ता एक देश एक कानून एक झंडा, एक एजेंडा, एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो काम किया, इससे पता लगता है मोदी जी अमित जी देश में स्थिर सरकार दे सकते हैं.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर का मुद्दा करीब है. मुस्लिम भाई समेत सारी दुनिया जानती है कि वहां राम पैदा हुए हैं. राम मंदिर बनाने के लिए जो बाधाएं हैं, इन बाधाओं को हटाने की हिम्मत पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित में है.
IN DEPTH: देश के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा आर्थिक रूप से कितना मायने रखते हैं?
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’वैचारिक आतंकवाद इस देश में चल रहा है. कुछ दलितवादी लोग, कुछ ओबीसीवादी लोग, कुछ सो कॉल्ड समाजवादी, साम्यवादी लोग, अपने पूर्वजों के प्रति घृणा करने वाले लोग और नफरत फैलाने वाले लोग हैं. वैचारिक आतंकवाद चल रहा है. इसे खत्म करने के लिए समाज होता है.’’ उन्होंने कहा कि ईसा मसीह और मोहम्मद के खिलाफ कोई सोशल मीडिया पर लिख दे तो उसे ब्लॉक कर दिया जाता है. अकाउंट हटा दिया जाता है लेकिन भगवान के लिए ऐसी घृणा करने वालों पर कुछ नहीं होता.
यह भी देखें