Baharampur Lok Sabha Result 2024: पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. यहां पर टीएमसी और बीजेपी के बीच मुख्य लड़ाई मानी जा रही है. इस बार के चुनाव में डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनावी मैदान में हैं.
बहरामपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ इस बार क्रिकेटर यूसुफ पठान चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर सभी का ध्यान टिका हुआ है क्योंकि अधीर रंजन चौधरी और ममता बनर्जी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
अधीर रंजन चौधरी हुए पीछे
बहरामपुर से युसूफ पठान आगे चल रहे हैं. उन्हें104951 वोट मिलें हैं. वहीं, दूसरे नंबर अधीर रंजन चौधरी हैं. जिन्हे अभी तक 104343 वोट मिलें हैं. जबकि तीसरे नंबर बीजेपी के उम्मीदवार डॉ निर्मल कुमार साहा हैं. उन्हें अभी तक 95871 वोट हासिल हुए हैं.
बहरामपुर लोकसभा सीट से 1999 से अजेय रहे हैं अधीर रंजन चौधरी
यहां से अभी कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. वो पिछले पांच बार से यहां से जीत हासिल करते हुए आ रहे हैं. टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट देकर यहां पर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है, जबकि बीजेपी की तरफ से यहां से निर्मल कुमार साहा को टिकट मिला है.
बहरामपुर लोकसभा सीट में कांदी, बरवा, भरतपुर, रेजीनगर, बेलडांगा, बहरमपुर, नउदा विधानसभा आती हैं. अगर पिछले दो चुनावों की बायत करें तो 2014 में मोदी की लहर के बीच भी कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने जीत हासिल की थी. 2019 में भी उन्होंने यहीं से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. 1999 से आज तक अधीर रंजन चौधरी इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Result Live: पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे