नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान पर नाराजगी जताई है. चुनाव आयोग ने कहा कि योगी एक वरिष्ठ नेता हैं. लिहाजा उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह नियम कानून का पालन करें और भविष्य में इस तरीके का बयान फिर ना दें.
योगी के बयान से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं
योगी आदित्यनाथ के जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. योगी ने कहा था कि हम आम बोलचाल की भाषा में यही कहते हैं. राष्ट्रपति सेना के सुप्रीम कमांडर हैं और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों की सलाह पर ही निर्णय लेते हैं. लिहाजा उसी आधार पर आम बोलचाल की भाषा में इस शब्दावली का इस्तेमाल किया गया था.
चुनाव आयोग ने आदित्यनाथ से यह भी कहा कि वरिष्ठ राजनेता और महत्वपूर्ण पद काबिज होने के नाते उनके बयान में उनका कद झलकना चाहिए.
विपक्ष ने चुनाव आयोग से की थी योगी की शिकायत
विपक्ष की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने रविवार को गाजियाबाद की एक सभा में योगी आदित्यनाथ के बयान की वीडियो क्लिप के आधार पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. योगी ने अपने भाषण में कहा था, ‘‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते हैं और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है.’’
यह भी पढ़ें-
मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, तालकटोरा स्टेडियम में विपक्षी नेताओं को संबोधित करेंगे सोनिया-राहुल
आज कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघन सिन्हा, पटना साहिब से ही लड़ सकते हैं चुनाव
सुषमा स्वराज का राहुल पर हमला, कहा- ‘आतंकवाद मुद्दा नहीं तो एसपीजी सुरक्षा छोड़ दें’
PM MODI on ABP: 2019 में पूर्ण बहुमत की उम्मीद से लेकर राम मंदिर तक, पीएम मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें
वीडियो देखें-