WB Panchayat Elections Result 2023 Complete Winner List: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार (11 जुलाई) को मतगणना हुई. ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में टीएमसी (TMC) ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और अन्य राजनातिक पार्टियां फिलहाल रेस से दूर हैं.


हिंसा की कई घटनाओं के बीच 8 और 10 जुलाई को हुए चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने 696 बूथ पर पुनर्मतदान का रविवार (9 जुलाई) शाम को आदेश दिया था. आइए जानते हैं कि इस चुनाव में कौन सी पार्टी का उम्मीदवार कहां से जीता है. 


टीएमसी की बंपर जीत 


शाम 7.30 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने घोषित 27,985 सीटों में से 18,606 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 8,180 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 4,482 सीटें जीत चुकी है और 2,419 सीटों पर आगे चल रही है. वाम मोर्चे ने 1,502 सीटें जीती हैं.


कांग्रेस ने 1,073 सीटें जीतीं और 693 पर आगे चल रही है. अन्य पार्टियों ने 476 सीटें जीतीं और 208 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि निर्दलीय, जिनमें टीएमसी के बागी भी शामिल हैं, 1,060 सीटें जीतीं और 466 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अब तक 785 सीटों पर उम्मीदवार बराबरी पर हैं.


पंचायत समिति में तृणमूल का कब्जा


चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने 118 पंचायत समिति सीटें जीतीं, जबकि 782 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सीपीआई (एम) ने एक सीट जीती है और 27 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. 9,728 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव हुए.


जिला परिषद में भी टीएमसी का परचम लहराया


टीएमसी ने अब तक घोषित सभी 18 जिला परिषद नतीजों में भी जीत हासिल की है और 64 अन्य पर आगे चल रही है, जबकि सीपीआई (एम) ने दो सीटें जीती हैं. कुल मिलाकर 928 जिला परिषद सीटें हैं. टीएमसी की सुजाता मंडल ने जॉयपुर, बांकुरा से राज्य की पहली जिला परिषद सीट जीती है.


बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पूर्व पत्नी सुजाता को बांकुरा जिला परिषद की सीट संख्या 44 से विजेता घोषित किया गया क्योंकि ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तरों पर विपक्षी उम्मीदवारों की कमी के कारण कोई गिनती नहीं हुई थी.


यह भी पढ़ें:-


Article 370: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज, जानें केंद्र ने हलफनामे में क्या कुछ कहा?