पांच सबसे लोकप्रिय सीएम में चार बीजेपी के, लेकिन टॉप पर कोई और, सर्वे में योगी को दूसरे स्थान पर
Best CM Survey: सर्वे में पांच सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में चार मुख्यमंत्री बीजेपी के हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से कोई भी शीर्ष पर नहीं है. सीएम योगी दूसरे स्थान पर हैं.
![पांच सबसे लोकप्रिय सीएम में चार बीजेपी के, लेकिन टॉप पर कोई और, सर्वे में योगी को दूसरे स्थान पर Best CM Survey BJP leaders claim four spots in top five Naveen Patnaik most popular CM पांच सबसे लोकप्रिय सीएम में चार बीजेपी के, लेकिन टॉप पर कोई और, सर्वे में योगी को दूसरे स्थान पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/3e9eca6d05e8584e5627580403d2ae6e1708358993127916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best CM Survey: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. 52.7 फीसदी लोग उन्हें पसंद करते हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद योगी आदित्यनाथ भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 51.3 फीसदी लोग पसंद करते हैं. देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में शीर्ष पांच में चार बीजेपी शासित राज्यों से हैं. हालांकि, शीर्ष में इनमें से कोई भी जगह नहीं बना पाया है. इस सूची में शीर्ष पर मौजूद नवीन पटनायक बीजू जनता दल के नेता हैं. उनके पिता बीजू पटनायक भी बड़े नेता थे. अब नवीन अपने पिता की विरासत को नया आयाम दे रहे हैं.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में लोकप्रियता के मामले में तीसरे स्थान पर हेमंत बिस्वा सरमा, चौथे स्थान पर भूपेंद्र पटेल और पांचवें स्थान पर मानिक साहा का नाम है. इंडिया टुडे के लिए मूड ऑफ द नेशन सर्वे सी वोटर ने किया था. इस सर्वे में देश की हर लोकसभा सीट के 35,000 से ज्यादा लोगों से पिछले साल दिसंबर से इस साल जनवरी के बीच सवाल किए गए
किसे कितने वोट मिले?
नवीन पटनायक और योगी आदित्यनाथ को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. वहीं, तीसरे स्थान पर रहे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को 48.6 फीसदी वोट मिले. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 42.6 फीसदी वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा हैं, जिन्हें 41.4 फीसदी वोट मिले.
किन मुद्दों पर हुआ फैसला?
त्रिपुरा के लोगों ने अपने मुख्यमंत्री मानिक साहा को उनके समर्पण, सादगी और विकास कार्यों के लिए पसंद किया. जमीनी स्तर पर उनके काम के लिए भी लोगों ने उन्हें सराहा. कई लोगों ने कहा कि मानिक साहा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी स्थिति बेहतर हुई है. साहा की तारीफ में त्रिपुरा के लोगों ने माना कि उनके कार्यकाल में राज्य के हर व्यक्ति की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है.
यह भी पढ़ेंः भारत के सबसे लोकप्रिय PM के खिताब पर फिर नरेंद्र मोदी का कब्जा, सर्वे में अटल-इंदिरा-मनमोहन सब छूटे पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)