पंजाब: भगवंत मान ने इमोशनल कार्ड खेला, कहा- 24X7 लोगों की सेवा करने के लिए शराब छोड़ी
Lok Sabha Election 2019: भगवंत मान 2014 में संगरूर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे.
![पंजाब: भगवंत मान ने इमोशनल कार्ड खेला, कहा- 24X7 लोगों की सेवा करने के लिए शराब छोड़ी Bhagwant Manns poll pitch Quit drinking to serve people 24 7, Lok Sabha Election 2019 पंजाब: भगवंत मान ने इमोशनल कार्ड खेला, कहा- 24X7 लोगों की सेवा करने के लिए शराब छोड़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09161310/bhagwat-mann-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2019: पंजाब की संगरूर सीट से आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के संयोजक भगवंत मान एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 में भगवंत मान इसी सीट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद में पहुंचे थे. भगवंत मान ने चुनाव से पहले संगरूर के लोगों से भावनात्मक अपील की है. भगवंत मान का कहना है कि लोगों के सेवा करने के लिए उन्होंने शराब पीना छोड़ा है.
भगवंत मान ने कहा, ''मैं गायक था और लाखों कमा रहा था. मैंने लोगों के लिए सेवा के लिए उस काम को छोड़ दिया. मुझे काफी ज्यादा शराब पीने की भी आदत थी, लेकिन जनवरी में मेरी मां के कहने पर मैंने शराब पीना बंद कर दिया. अब मैं 22*7 लोगों की सेवा कर सकता हूं.''
मान ने इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी के 2014 से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''पिछली बार हम चार सीटें जीतने में कामयाब हुए थे. पर इस बार हमारे पास एक पार्टी का ढांचा है और गांव, शहर हर जगह तक हमारी पहुंच है.''
भगवंत मान ने पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस पर भी निशाना साधा है. मान का कहना है कि पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस में शामिल पार्टियां महज एक नेता के चेहरे पर निर्भर हैं. इसके साथ ही भगवंत मान ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार से लोग नाराज हैं और उन्हें मौका मिलने पर वह दिल्ली जैसा मॉडल पंजाब में भी लेकर आएंगे.
Lok Sabha Election 2019: पहले चरण में NDA के 90, तो UPA के 89 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)