(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhajan Lal Sharma Education : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, कितने पढ़े लिखे हैं CM, यहां जानिए
Most Educated CM: राजस्थान के नए सीएम का एलान हो गया है. बीजेपी ने राज्य की कमान भजनलाल शर्मा को देने का फैसला किया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी को चौंकाते हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सीएम होंगे, तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का ताज डॉ. मोहन यादव को मिला है. वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को सीएम चुना गया है. ये सभी पहली बार सीएम बने हैं और इन पर कम ही चर्चा हुई है.
फिलहाल इन तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानना चाह रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे इन तीनों सीएम की शैक्षणिक योग्यता के बारे में. हम जानेंगे कि आखिर इनमें से कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है, तो कौन सबसे कम पढ़ा है.
भजनलाल शर्मा कितने शिक्षित हैं
राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा की शिक्षा की बात करें तो चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में उन्होंने अपनी शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन बताया है.
1. डॉ. मोहन यादव, मध्य प्रदेश
डॉ. मोहन यादव काफी पढ़े लिखे हैं. इनके पास एक नहीं, बल्कि कई डिग्रियां हैं. स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद इन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से BSC में डिग्री ली. इसके बाद इन्होंने LLB और MA (राजनितिक विज्ञान) और MBA में पढ़ाई पूरी की. यही नहीं, मोहन यादव PHD की डिग्री भी ले चुके हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में इन्हें उच्च शिक्षा मंत्री का चार्ज दिया गया था.
2. विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़
विष्णुदेव साय बीजेपी के सीनियर नेता हैं. वह आदिवासी समाज से आते हैं. विकिपीडिया के मुताबिक, विष्णुदेव साय सिर्फ 12वीं तक पढ़े हुए हैं. इनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो इन्होंने जसपुर कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
3. दीया कुमारी, राजस्थान
दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से जीत दर्ज की है. इससे पहले वह सांसद थीं. जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली और मुंबई के स्कूलों में हुई है. इसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए ब्रिटेन चली गईं थीं. दीया कुमारी ने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया और इसके बाद इसी विषय में पीएचडी की डिग्री भी ली.
ये भी पढ़ें