भोपाल: दिव्यांका त्रिपाठी ने INSTA पर शेयर की अपनी वोटिंग Pics, पति ने कमेंट कर कही ये बात
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने आज भोपाल लोकसभा सीट के लिए अपने माता पिता के साथ मतदान किया. उन्होंने वोट देने के बाद अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
भोपाल: टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने आज आम चुनाव के छठे चरण में भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतदान किया. दिव्यांका के साथ उनके माता-पिता ने भी मतदान किया. उन्होंने अपने माता पिता के साथ मतदान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैंने अपना वोट डाला है, परिवार के साथ. और आपने? # Election2019 #MPStateIcon"
View this post on InstagramI have cast my vote. With family. Did you? #Election2019 #MPStateIcon
View this post on Instagram
दिव्यांका की पोस्ट पर, उनके अभिनेता-पति विवेक दहिया ने भी कमेंट किया. विवेक ने अपने कमेंट बताया कि वो भी 19 मई को 7वें चरण में मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "मैं 19 तारीख को अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं"
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए दिल्ली, पश्चिम बंगाल, यूपी, झारखंड, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. दिव्यांका के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्यांका इन दिनों स्टार प्लस के फेमस शो 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के साथ 'इशिता भल्ला' के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं वो जल्द ही वेब-सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में राजीव खंडेलवाल के साथ नजर आने वाली हैं.
सास बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड. 12 May 2019