Bhupendra Patel: गुजरात में बीजेपी 2022 के विधानसभा के चुनाव जीतने के बाद राज्य में लगातार 7वीं बार सरकार बनाने जा रही है. पार्टी ने सराकर का दारोमदार भूपेंद्र पटेल को सौंपा है, जो दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में सभी को भूपेंद्र पटेल के बारे में जानने की उत्सुक्ता है, आइए हम बताते हैं कि बीजेपी नेता और गुजरात के सीएम होने जा रहे भूपेंद्र पटेल की कुल संपत्ति कितनी है और गुजरात के सीएम को तौर पर उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.
भूपेंद्र पटेल का हलफनामा
2022 के चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति का जिक्र किया है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामें के अनुसार भूपेंद्र पटेल के पास कुल 8 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति है. वहीं उनके पास कोई जमीन नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी हेतलबेन के नाम पर 16 लाख 30 हजार रुपये की जमीन है. पटेल के पास 2 लाख 15 हजार 450 रुपये कैश के रूप में मौजूद हैं. इसके अलावा भूपेंद्र पटेल के पास करीब 25 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 47 लाख 50 हजार रुपये के गहने हैं. वहीं 2017 के चुनाव में उन्होंने 5 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
321,000 रुपये का वेतन
पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेता भूपेंद्र पटेल गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया है. 60 वर्षीय भूपेन्द्र भाई पटेल की सैलरी की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, उनको मासिक 321,000 रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा उनको मुफ्त आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि प्राप्त हैं. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मासिक 310,000 रुपये का वेतन मिलेगा. वहीं सुक्खू को भी मुफ्त आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि मिलेगीं.
हर राज्य के सीएम का वेतन अलग
बता दें कि देश में कुल 28 राज्य हैं. इन राज्यों का मुखिया वहां का 'मुख्यमंत्री' होता है. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की स्थिति केंद्र में प्रधानमंत्री के समान होती है. हमारे देश में, हर राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी अलग-अलग होता है, क्योंकि हर राज्य में मंत्रियों के लिए अलग-अलग वेतनमान होते हैं और उन्हें मासिक आधार पर ठीक उसी तरह से भुगतान किया जाता है जैसे अन्य सरकारी कर्मचारियों को उनका वेतन मिलता है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात के जीतने वाले 182 विधायकों में 151 करोड़पति, चौंका रही एडीआर की रिपोर्ट