हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 रिजल्ट: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती दिख रही है. सबको चौंकाते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रही है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहुमत हासिल करने का दावा किया है.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया जा रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुरुआती रुझानों पर ज्यादा कुछ बोलने को तो तैयार नहीं है, लेकिन वो कांग्रेस के बहुमत हासिल करने का दावा कर चुके हैं. जेजेपी से समर्थन लेने पर हुड्डा ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
पहले दो घंटे के रुझानों में राज्य में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी अपने पहले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 6 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में जेजेपी किंग मेकर बन सकती है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि दुष्यंत चौटाला बीजेपी या कांग्रेस किसी के साथ भी जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने विपक्ष में बैठने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
Haryana Vidhan Sabha Result 2019 Live: बीजेपी 40, कांग्रेस 33 और जेजेपी 11 सीटों पर आगे