हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में सबकी नजरें जेजीप नेता दुष्यंत चौटाला पर है. दुष्यंत चौटाला ने आज अपने पत्ते तो नहीं खोले लेकिन ये जरूर कहा कि कांग्रेस या बीजेपी जो भी उन्हें सम्मान देगा वो उसके साथ जाने को तैयार हैं. इस पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला को साथ आने का न्योता दिया है. वहीं इस ऑफर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी चर्चाओं का दौर है, देखते हैं आगे क्या होता है.
हुड्डा ने कहा कि उन्हें मान सम्मान देने में कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''दुष्यंत जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बिंदुओं को रखा है. जहां तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात है ये पहले से हमारे मेनिफेस्टो में हैं. चाहे वह ओल्ड एज पेंशन हो या हरियाणा के लोगों के लिए 75 फीसदी रिजर्वेशन हो. अगर उनके पास कुछ और सुझाव हैं तो हम इसके लिए तैयार है. अब साथ आना उनपर निर्भर करता है.''
हरियाणा: दुष्यंत चौटाला ने नहीं खोले पत्ते, कहा- जो पूरा सम्मान देगा उसके साथ जाएंगे
दुष्यंत चौटाला ने आज क्या है
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो भी पार्टी हरियाणा में अच्छी सरकार दे सकती है तो हम उनके साथ जाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा पार्टी के कुछ साथियों ने बीजेपी तो कुछ ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेजेपी के साथ बिना राज्य में मजबूत सरकार संभव नहीं है.
बीजेपी ने किया कांडा से किनारा करने का फैसला, सरकार में नहीं मिलेगी हिस्सेदारी- सूत्र
किसी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में दुष्यंत चौटाला चर्चा के केंद्र में हैं. विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को बहुमत तो नहीं मिला है लेकिन वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिली हैं. सरकार के गठन के लिए 46 सीटें चाहिए. बीजेपी का दावा है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन से वह राज्य में सरकार बना लेगी.
यह भी देखें