बेंगलुरूः पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की तुमकुर लोकसभा सीट से हार के साथ कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस को एक बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने बताया कि देवगौड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार से 13,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हार गए.


देवगौड़ा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार थे. उन्होंने अपना गढ़ और हासन सीट अपने पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिए छोड़ने के बाद आखिरी क्षणों में तुमकुर से चुनाव लड़ने का विकल्प चुना था. आयोग के ब्यौरे के मुताबिक बीजेपी के एस बासवराज को 5,96,127 वोट मिले, जबकि देवगौड़ा को 5,82,788 मिले.

तुमकुर में चुनावी मुकाबला लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों के बीच तकरार के तौर पर भी देखा गया. ये दोनों कर्नाटक में वर्चस्व रखने वाले समुदाय हैं. बासवराज लिंगायत समुदाय से जबकि देवगौड़ा वोक्कालिगा समुदाय से हैं. गौरतलब है कि देवगौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की ओर भी इशारा किया था और यह संभवत: उनका आखिरी चुनाव था.

कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे के समझौता के तहत तुमकुर सीट सहयोगी दल के लिए छोड़ी थी. इस सीट पर बासवराज ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस के मुद्दहनुमनगौड़ा को 74,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.