Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने अपने एक बयान से गुजरात की राजनीति में एक नया चर्चा शुरु करवा दिया है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व मंत्री और गुजरात राज्य के पूर्व काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बुधवार (2 नवंबर) को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस को समर्थन करती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अगर आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करती है, तो इसमें गलत क्या है?" हालांकि, सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से नहीं बल्कि "एक व्यक्ति" के रूप में अपनी बात की थी.
सोलंकी ने क्या कहा
सोलंकी ने यह बयान अपने परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान रधनापुर में दिया. उन्होंने कहा कि “चाहे शंकर सिंह जी (शंकर सिंह वाघेला), छोटूभाई वसावा (भारतीय ट्राइबल पार्टी के), एनसीपी या आम आदमी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देती है, तो हम इसे ले लेंगे. हमें कोई आपत्ति नहीं है. हम समर्थन लेंगे. हमें बीजेपी जैसी फांसीवादी सांप्रदायिक पार्टी के खिलाफ लड़ना है, जो जनविरोधी है. चाहे महंगाई हो, जहरीली शराब हो, मोरबी (पुल ढहना) जैसी घटना हो. ऐसी स्थितियों से लोगों की रक्षा कौन करेगा, हम ऐसे लोगों को साथ ले जाना चाहते हैं, ”
केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साध रहे हैं. अपनी रैलियों में केजरीवाल ने आप के लिए वोट मांगा, लोगों से कांग्रेस को वोट न देने का आग्रह भी किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस एक साथ थे और आरोप लगाया कि बीजेपी इतने लंबे समय से गुजरात पर शासन इसलिए कर रही है क्योंकि "कांग्रेस विपक्ष में थी".
Gujarat Election 2022: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भरत सिंह सोलंकी का बयान, कहा- 'आम आदमी पार्टी अगर कांग्रेस का साथ दे तो हमें कोई दिक्कत नहीं'
ABP Live
Updated at:
03 Nov 2022 02:07 PM (IST)
Gujarat News : कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने आम आदमी पार्टी को लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप कांग्रेस का समर्थन करता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
पूर्व मंत्री भरत सिंह सोलंकी (सोशल मीडिया)
NEXT
PREV
Published at:
03 Nov 2022 02:07 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -