Bihar By-Election Results 2024: दूसरों को सत्ता तक पहुंचाने वाले प्रशांत किशोर सेमीफाइनल में ही फेल, जानें उपचुनाव में क्या रहा हाल?
Bihar By-Election: बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी पर जनसुराज ने उम्मीदवार उतारे थे. 12 बजे तक के रुझानों में पार्टी चारो सीटों पर तीसरे नंबर पर रही.
Bihar By-Election Results 2024 Latest News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के 14 राज्यों की कुल 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. आज इनके नतीजे आ रहे हैं. 46 सीटों में 4 सीट बिहार विधानसभा की भी हैं और इन पर पूरे देश की नजर है.
दरअसल, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ता के फाइनल से पहले इस उपचुनाव को सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था. यह सेमीफाइनल मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प इसलिए भी बन गया था, क्योंकि अब तक दूसरों को सत्ता तक पहुंचाने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज खुद चुनावी मैदान में उतरे. एक्सपर्ट का कहना था कि इस चुनाव में जनसुराज का प्रदर्शन उसके भविष्य की रूपरेखा तय करेगा. आइए जानते हैं चारों सीटों पर कैसा प्रदर्शन कर रही है जनसुराज.
चारों सीटों पर तीसरे स्थान से आगे नहीं बढ़ी जनसुराज
बता दें कि बिहार की तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी चार सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने उम्मीदवार उतारे थे. प्रशांत किशोर ने इन चारों सीटों पर जीत को लेकर कई दावे किए थे, लेकिन 12 बजे तक के रुझानों में पार्टी के उम्मीदवार चारो सीटों पर तीसरे नंबर पर रहे.
1. बेलागंज विधानसभा सीट पर प्रदर्शन
गया के बेलागंज विधानसभा सीट पर नजर डालें तो यहां शुरुआती तीन राउंड तक जनसुराज के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. तीन राउंड के बाद पहले नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ थे, जिन्हें 13367 मत मिले थे. एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के तीन राउंड तक 18322 वोट थे, जबकि जनसुराज के प्रत्याशी अमजद 4862 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे.
2. तरारी विधानसभा क्षेत्र में कैसा रहा हाल
तरारी विधानसभा उपचुनाव में भी जनसुराज का प्रदर्शन खराब ही रहा. चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत पहले स्थान पर थे. दूसरे नंबर पर भाकपा माले के उम्मीदवार थे, जबकि जनसुराज की किरण देवी तीसरे नंबर पर रहीं. यहां भी जनसुराज पहले नंबर वाले से काफी पीछे थी.
3. इमामगंज सीट पर बाकी जगह से बेहतर प्रदर्शन
इमामगंज विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सातवें राउंड तक की गिनती के अनुसार, आरजेडी प्रत्याशी रोशन मांझी को 26834 वोट मिले थे, जबकि एनडीए की उम्मीदवार दीपा मांझी 29131 वोटों के साथ पहले नंबर पर थीं. जनसुराज के प्रत्याशी डॉ.जितेंद्र पासवान को 21828 मत मिले थे.
4. रामगढ़ विधानसभा सीट पर सबसे खराब परफॉर्मेंस
रामगढ़ विधानसभा सीट पर भी जनसुराज को निराशा मिलती दिख रही है. यहां पहले राउंड से ही पार्टी के उम्मीदवार रेस से बाहर दिखे. पहले राउंड में 0बसपा के प्रत्याशी आगे रहे, जबकि तीन राउंड की गिनती के बाद यहां आरजेडी, एनडीए और बसपा उम्मीदवार को 10 हजार से अधिक वोट मिल चुके थे तो जनसुराज प्रत्याशी सुशील कुशवाहा महज एक हजार वोट भी के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे थे.
यह रुझान का आंकड़ा, नतीजा नहीं
यहां आपको बता दें कि चारों सीटों पर जनसुराज का प्रदर्शन शुरुआती रुझान और 6-7 राउंड के वोटों की गिनती के आधार पर है. आगे जाकर नतीजे ऊपर-नीचे भी हो सकते हैं. यह अंतिम नतीजा नहीं है. वोटों की गिनती अभी जारी है.
ये भी पढ़ें