Bihar Assembly Elections: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा जन सुराज का महत्वपूर्ण उद्देश्य बिहार को एक बेहतर विकल्प देना है. जन सुराज बिहार वासियों का अपना दल है. उन्होंने ये भी कहा कि 2 अक्टूबर को हमारे दल की औपचारिक घोषणा होगी और जब यह पार्टी बनेगी उस समय हमारे साथ 1 करोड़ से ज्यादा बिहारवासी हमारे साथ रहेंगे. 


प्रशांत किशोर ने कहा, "जन सुराज पार्टी का नेता वह होगा जिसको बिहार की जनता अपना नेता बनाना चाहती है. हमारी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बिहार की समस्या को कैसे दूर किया जाए. बिहार की जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस बार मतदान करना है. जब बिहार के लोगों को समझा न लें हमारी यात्रा जारी रहेगी. हमारे लिए चुनाव जीतना बड़ा मकसद नहीं है बल्कि बिहार को बदलना मकसद है. बिहार के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना हमारा लक्ष्य है." 


जन सुराज का क्या होगा एजेंडा?


पार्टी के एजेंडे के बारे में बात करते हुए पीके ने कहा, "2025 के फरवरी-मार्च के महीने में हमारे दल का एजेंडा बताया जाएगा." वहीं, नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "जेडीयू अब समाप्ति की और है, नीतीश कुमार अब इस स्तिथि में नहीं हैं कि वह बिहार को चला सकें. नीतीश कुमार के बाद जेडीयू भी समाप्त हो जाएगी. बिहार सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है."


तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का हमला 


तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जन सुराज के कर्ताधर्ता ने कहा, "तेजस्वी यादव की यही एक योग्यता है कि वह लालू के बेटे हैं. तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता हैं और उसकी वजह है कि वह लालू यादव के बेटे हैं. इसके अलावा उनकी क्या योग्यता है, उनको बताना चाहिए. अगर किसी मुख्यमंत्री का बच्चा 10वीं कक्षा पास नहीं करता है तो यह शिक्षा के बारे में उनके रवैये को दर्शाता है. तेजस्वी यादव खुद पढ़े लिखें नहीं हैं तो वह कैसे बिहार के बच्चों के बारे में बात करेंगे. अगर वह संसाधन के अभाव में नहीं पढ़ पाते तो बात अलग होती लेकिन ऐसा तो कुछ नहीं था बल्कि उनका शिक्षा में कोई रूचि ही नहीं थी."




बीजेपी को भी लिया निशाने पर 


बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "बिहार में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. बीजेपी वाले आज बिहार में नीतीश कुमार के साथ लड़ रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को भी मालूम है कि नीतीश के साथ लड़कर वह जीत नहीं सकते हैं. बस इसलिए साथ हैं क्योंकि केंद्र में उनको सरकार चलानी है. आज बिहार बीजेपी के कई नेता भी जन सुराज के साथ आ रहें हैं. मोदी जी अब कमजोर हो गए हैं और देश में अब उनकी कोई बात नहीं मान रहा है. ऐसा ही हाल कांग्रेस का भी है. बिहार में कांग्रेस का तो कोई वजूद ही नहीं है." 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: PK बिहार में पलट देंगे NDA का पूरा खेल? चुनाव अगले साल पर कर दिया वो बड़ा ऐलान जो हिला देगा सबको!