भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव से पहले बीटेक करने के बाद नौकरी ढूंढ रहीं चंद्राणी मुर्मू को पता भी नहीं था कि उसकी किस्मत उसे कहां ले जाने वाली हैं. चंद्राणी मुर्मू आज देश की सबसे युवा सांसद के रूप में ओडिशा के क्योंझर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं. चंद्राणी यहां से बीजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. सबसे कम उम्र के सांसद को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. चंद्राणी मुर्मू की उम्र अभी मात्र 25 साल 11 महीने है.
नौकरी ढूंढते-ढूंढते बन गईं सांसद-
बीजेडी चीफ और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस चुनाव में घोषणा की थी कि वह अपनी पार्टी की तरफ से 33 फीसदी महिलाओं को लोकसभा का टिकट देंगे और इसी से चंद्राणी मुर्मू की लॉटरी लग गई. बीजेडी को क्योंझर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर ऐसे महिला उम्मीदवार की तलाश थी जिन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की हो और जो लोगों की आवाज बन सके. इसी के बाद पार्टी ने चंद्राणी मुर्मू को टिकट दिया.
66 हजार से अधिक मतों से जीती चुनाव-
चंद्राणी मुर्मू टिकट मिलने के बाद पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनाव लड़ीं. इसका नतीजा ये हुआ कि इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे दो बार के सांसद बीजेपी नेता अनंत नायक को 66 हजार से अधिक मतों से चुनाव हरा दिया.
अभी तक दुष्यंत चौटाला के नाम था यह रिकॉर्ड-
बता दें कि अभी तक देश में सबसे कम उम्र के सांसद बनने का रिकॉर्ड दुष्यंत चौटाला के नाम दर्ज था. दुष्यंत चौटाला मात्र 26 साल की उम्र में हरियाणा के हिसार सीट से 2014 में चुनाव जीते थे. उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को 31 हजार वोट से हराया था. इसके बाद दुष्यंत का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था.
राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा
कांग्रेस ‘अध्यक्ष’ राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड, जानें अपने कार्यकाल में कहां-कहां जीते, कहां-कहां हारे
आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद