बीजेपी ने यूपी विधानसभा में बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी गठबंधन की इस बंपर जीत पर अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने abp से Exclusive बातचीत की. एबीपी से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज का हमारा वोटर जागरुक है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी जी ने जनता की उम्मीदों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं. बिजली, पानी, आवास जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम बीजेपी गठबंधन की सरकार में किया गया, इसलिए लोगों ने BJP गठबंधन को चुना.
क्या 2022 ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं? इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी बहुत बड़ा राज्य है. यहां 80 लोकसभा सीटें हैं. यूपी हमेशा से ही राजनीति की दिशा तय करने वाला राज्य रहा है. ऐसे में निश्चित ही 2024 में बीजेपी गठबंधन को जीत मिलेगी.
क्या कोई रीजनल लीडर 2024 के लोकसभा में पीएम मोदी को चुनौती दे सकता है? इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है कि कोई भी किसी के खिलाफ चुनौती पेश कर सकता है, लेकिन जिस तरह का पीएम मोदी का विजन है, उसे देखते हुए निकट भविष्य में कोई ऐसा नेता नजर नहीं आता जो चुनौती पेश कर सके.
ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: जंग के बीच रूस में टेंशन में छात्र! भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कही ये बात
ये भी पढ़ें- Punjab CM Oath Ceremony: इस तारीख को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भगवंत मान