Lok Sabha Elections 2024: 500 रुपये के नोटों की गड्डियों पर सोते दिखे नेताजी, फोटो हुई वायरल
Elections 2024: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में 500 रुपये के नोटों की गड्डियों से ढके बिस्तर पर यूपीपीएल के नेता के अर्धनग्न अवस्था में सोने का दावा किया जा रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. चुनाव से पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी यूपीपीएल के एक सदस्य की 500 रुपए के नोटों की गड्डियों पर सोते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. वायरल फोटो में यूपीपीएल के सदस्य बेंजामिन बासुमतारी के होने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया की ओर से एक पोस्ट भी शेयर की गई.
यूपीपीएल के नेता बासुमतारी उदलगुड़ी जिले के भैरागुड़ी के ग्राम परिषद विकास समिति के चेयरमैन (वीसीडीसी) हैं. बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में यूपीपीएल पार्टी का नेतृत्व प्रमोद बोरो कर रहे हैं. यह पार्टी असम में बीजेपी के साथ गठबंधन में है.
तस्वीर में यूपीपीएल नेता का शरीर नोटों से ढका दिखा
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में यह साफ नजर आ रहा है वो 500 रुपये के नोटों की गड्डियों से ढके बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में सोते नजर आ रहे हैं. यूपीपीएल नेता बासुमतारी का पूरा शरीर नोटों से ढका हुआ है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं. विपक्ष सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर हो गया है. विपक्षी नेताओं की ओर से मामले की गहन जांच कराने की मांग की है और उन्होंने यह भी कहा कि बासुमतारी भ्रष्टाचार में संलिप्त थे.
Shocking and disgraceful! A viral photo depicts a #UPPL leader asleep with bundles of cash. This blatant display of corruption demands immediate action.@CMOfficeAssam, it's time to prove the integrity of your numerous tied agencies and conduct a thorough investigation... pic.twitter.com/OKW8WgxaKY
— Debabrata Saikia (@DsaikiaOfficial) March 27, 2024
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''चौंकाने वाला और अपमानजनक! एक वायरल तस्वीर में #UPPL नेता को नकदी के बंडलों के साथ सोते हुए देखा गया है. भ्रष्टाचार का यह खुला प्रदर्शन तत्काल कार्रवाई की मांग करता है. असम सीएम को टैग करते हुए यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि आप अपनी संबंधित एजेंसियों की सत्यनिष्ठा को साबित करें और गहन जांच कराएं.''
हैरान करने वाली बात यह है कि यूपीपीएल पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर वादा किया था कि सरकार भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी गतिविधि से दूर रहेगी.
यह भी पढ़ें: ED ने TMC नेता महुआ मोइत्रा को भेजा समन, 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें मामला