अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने शनिवार को गुजरात के लिये अपने 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची के अनुसार पार्टी ने अपने मौजूदा 14 सांसदों पर फिर दांव लगाया है जबकि सुरेंद्रनगर सीट से सांसद का टिकट काट दिया गया है.

 गुजरात में अब तक 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान 

पार्टी ने इससे पहले अपने प्रमुख अमित शाह की गांधीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की घोषणा की थी. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल. के. आडवाणी कई बार सांसद रहे हैं. गुजरात में अब तक पार्टी के कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है. राज्य में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं और सभी सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं.

DETAILS: यहां जानें बीजेपी के सभी घोषित कैंडिडेट के नाम और उनका संसदीय क्षेत्र

सुरेंद्रनगर से सांसद देवजी फतेहपारा का टिकट कटा

पार्टी प्रवक्ता प्रशांत वाला ने बताया कि सुरेंद्रनगर से सांसद देवजी फतेहपारा को टिकट नहीं दिया गया है और उनकी जगह इस सीट से महेंद्र मुंजपारा को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

यह भी पढ़ें-

AAP से गठबंधन पर कल फैसला लेंगे राहुल गांधी, जातीय समीकरणों ने उलझाया आप-कांग्रेस गठजोड़ का पेंच

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, सीपीआई ने किया एलान

Filmfare Awards : आलिया बेस्ट एक्ट्रेस तो रणबीर बने बेस्ट एक्टर, एक क्लिक में देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

वीडियो देखें-