BJP कल कर सकती है 180 उम्मीदवारों के नाम का एलान, शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक के बाद 180 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शनिवार को 180 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा.
बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है और अभी तक बीजेपी ने एक भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. जैसे-जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है.
वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कुछ दल अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुके हैं. इसमें से कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी की हैं जिसमें से यूपी के 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है.
सात मार्च को जारी अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस ने यूपी की 11 और गुजरात के 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं 13 मार्च को जारी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने यूपी की 16 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे.
बता दें कि देश भर में सात चरणों में वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 23 मई को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग का पहला चरण 11 अप्रैल को दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा.
वहीं पांचवां चरण 6 मई को जबकि छठा चरण 12 मई और सातवां चरण सातवां चरण का मतदान 19 मई को संपन्न होगा. निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आयोग ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. आयोग के सदस्य नेताओं के सोशल मीडया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
बिहार: एनडीए के नेता आज कर कते हैं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बिहार: एनडीए के बीच सीटों का बटवारा तय, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, आज हो सकता है एलान