नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. इस दौरान कई जगहों पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. घाटल से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष पर भी हमला किया गया. यह हमला तब किया गया जब भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी भारती घोष केशपुर में मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास कर रही थीं. घोष के काफिले पर भी बाद में हमला किया गया जब वह दूसरे मतदान केंद्र पर जा रही थी. स्थानीय लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया और उनका एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब भारती घोष पर हमला किया गया हो. तृणमूल कांग्रेस उन्हें राजनीतिक रूप से रोकने में विफल रही तो वह उन्हें शारीरिक क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रही है.’’
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी गई है. घोष को केशपुर के पिकुदा में एक मतदान केंद्र के भीतर वीडियोग्राफी करते देखे जाने के संबंध में भी मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है.
आज सूबे के तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम (एसटी), मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक की बात करें तो सबसे अधिक 38 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं बिहार में करीब 21 प्रतिशत, हरियाणा में 24 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 29 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 22 प्रतिशत, झारखंड में 32 प्रतिशत, दिल्ली में 20 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण से ही हिंसा देखने को मिल रही है. कभी टीएमसी-वामदल तो कभी टीएमसी-बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर आई. मतदान शुरू होने से पहले देर रात झारग्राम में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.
PM मोदी बोले- 'क्या आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को चुनाव आयोग से परमिशन चाहिए'
बीजेपी के कार्यकर्ता और झारग्राम निर्वाचन क्षेत्र के गोपीबल्लभपुर के रमेन सिंह (30) कथित रूप से लोहे की छड़ से सिर पर वार किए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथि में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाई गई, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए, जिन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिदनापुर निर्वाचन क्षेत्र से हिंसा और झड़पों की घटनाएं सामने आई हैं, यहां भगवा पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख दिलीप घोष का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के मानस भुनिया के साथ है.
कथित तौर पर भाजपा समर्थकों द्वारा धारदार हथियारों से हमला किए जाने के बाद तृणमूल पार्टी के कम से कम चार कार्यकतार्ओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. इस बीच, तृणमूल कार्यकतार्ओं के साथ झड़प के बाद निर्वाचन क्षेत्र के दातन इलाके में कई भाजपा समर्थक घायल हो गए.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. पांच चरणों में 25 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. आज आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बाकी के बचे 9 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे. यहां टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और वामदलों के बीच मुकाबला है.