Andhra Pradesh Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. वहीं हरियाणा की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं उसके लिए भी कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया.


कितने सीटों पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव


आंध्र प्रदेश में बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के बीच गठबंधन है. यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 175 सीटों में से टीडीपी 144 सीटों पर, बीजेपी 10 और जेनसेना पार्टी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


हरियाणा के सीएम लड़ेंगे उपचुनाव


बीजेपी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल सीट से उप-चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधायक थे. उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली थी. नायब सिंह सैनी वर्तमान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.






आंध्र प्रदेश की बात करें तो बीजेपी के सहयोगी दलों टीडीपी और जनसेना पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर भी शीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है. राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से टीडीपी 17 सीटों पर, बीजेपी 6 सीटों पर और 2 सीटों पर जनसेना पार्टी चुनाव लड़ेगी.


दक्षिण के राज्यों पर बीजेपी की नजर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के बड़े नेताओं की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के लिए 400 सीट और बीजेपी के लिए 370 जीतने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में दक्षिण के राज्यों में बीजेपी की नजर है. 


साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी और टीडीपी के बीच गठबंधन हुआ था. उस चुनाव में टीडीपी ने 15 तो बीजेपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश की 175 सीटों में से टीडीपी ने 102 सीटों पर और बीजेपी ने सिर्फ चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.


बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी. उस चुनाव में टीडीपी ने 23 सीटों पर जीत की थी और बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इनके सहारे चमकेंगे BJP के सितारे! देखें UP, MP, महाराष्ट्र और राजस्थान में किसे बनाया है स्टार कैंपेनर, पूरी लिस्ट