Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी दलों ने प्रत्‍याश‍ियों के नामों को फाइनल करने का काम तेज कर द‍िया है. इस कड़ी में सोमवार (18 मार्च) शाम को भारतीय जनता पार्टी ने कोर कमेटी की अहम मीट‍िंग बुलाई गई है. मीट‍िंग में सबसे पहले राजस्थान राज्‍य की सीटों पर मंथन क‍िया जाएगा. बीजेपी की ओर से कैंड‍िडेट्स की तीसरी ल‍िस्‍ट आने का इंतजार क‍िया जा रहा है. 


पार्टी सूत्रों के मुताब‍िक राजस्‍थान के अलावा बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश समेत करीब 10 राज्यों की बाकी लोकसभा सीटों पर भी मंथन क‍िया जाएगा. मीट‍िंग में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्‍ट्रीय महासच‍िव (संगठन) बीएल सन्तोष के अलावा राज्यों के कोर कमेटी के सदस्य भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचने की उम्‍मीद जताई गई है.


अब तक 267 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान 


आपको बता दें क‍ि बीजेपी की ओर से अब तक उम्‍मीदवारों की दो ल‍िस्‍ट जारी की जा चुकी हैं. पहली ल‍िस्‍ट में 195 उम्‍मीदवारों के नामों के ऐलान क‍िए थे, तो दूसरी ल‍िस्‍ट में 72 प्रत्‍याश‍ियों को ट‍िकट देने की घोषणा की गई थी. इन दोनों ल‍िस्‍ट को म‍िलाकर बीजेपी अब तक 267 सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों को ऐलान कर चुकी है. वहीं, अब माना जा रहा है क‍ि लोकसभा चुनावों की डेट अनाउंस होने के बाद पार्टी की ओर से बाकी राज्‍यों की सीटों पर भी नामों पर जल्‍द से जल्‍द न‍िर्णय ल‍िया जाएगा.


देशभर की 543 सीटों पर 7 चरणों में होंगे चुनाव 


चुनाव आयोग की ओर से देशभर की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल, 2024 को होगी और सातवें चरण यानी आख‍िरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा. सभी सीटों के चुनाव पर‍िणाम की घोषणा 4 जून, 2024 को होगी. 


यह भी पढ़ें: Electoral Bond Hearing: सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनवाई, CJI ने फटकारा- सब बताना पड़ेगा, SBI बोला- हमें बदनाम किया जा रहा