BJP Candidates 2nd List for Lok Sabha Polls: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार (13 मार्च) को 72 उम्मीदवारों की सेकेंड लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कई दिग्गज नेताओं को चुनावी समर में उतारा गया है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे के अलावा तीन राज्यों के 3 पूर्व मुख्यमंत्री को भी लोकसभा टिकट दी गई है. पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में पूर्ववर्ती मैसूर शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार का नाम भी शामिल है.
दिलचस्प बात यह है कि इस बार चुनावी मैदान में पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की सीट से इस बार केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु नॉर्थ से लड़ाने का निर्णय लिया है. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' और गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत का भी टिकट काटा गया है.
हरिद्वार से दो बार सांसद रहे रमेश पोखरियाल
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को निशंक की सीट से उतारा गया है. रमेश पोखरियाल दो बार से हरिद्वार से सांसद रहे हैं,लेकिन इस बार पार्टी ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है. गढ़वाल से अनिल बलूनी को उतारा गया है जहां से तीरथ सिंह रावत सांसद थे.
बीजेपी की सेकेंड लिस्ट की खास बातें
1. तीन राज्यों के तीन पूर्व मुख्यमंत्री: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (करनाल) , कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई (हावेरी सीट) और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (हरिद्वार सीट) लोकसभा चुनाव में उतारे गए हैं.
2. महाराष्ट्र के बड़े चेहरे: नितिन गडकरी (नागपुर) और पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर) महाराष्ट्र से मैदान में उतारे गए प्रमुख उम्मीदवार हैं. राज्य में बीजेपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.
3. पीयूष गोयल का पहला लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने कद्दावर नेता पीयूष गोयल को लोकसभा चुनाव 2024 में मुंबई उत्तर से उतारा है. यह उनका पहला लोकसभा चुनाव है. वर्तमान में वह राज्यसभा सदस्य हैं और कैबिनेट मंत्री हैं.
4. गौतम गंभीर की जगह लेने वाले हर्ष मल्होत्रा कौन? गौतम गंभीर के राजनीति छोड़ने की घोषणा के बाद पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वह वर्तमान में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री भी हैं.
5. करनाल सीट पर में मनोहर लाल खट्टर: हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार (12 मार्च) को इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बुधवार (13 मार्च) को उन्होंने करनाल विधायक पद से भी इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री करनाल विधानसभा क्षेत्र की देखभाल करेंगे.
6. कर्नाटक के कई दिग्गज लड़ेंगे: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी धारवाड़, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा, बेंगलुरु दक्षिण के मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या और यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार मैसूर में प्रताप सिम्हा की सीट से चुनाव लड़ेंगे. संसद सुरक्षा चूक मामले में बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का नाम भी आया था. उन्होंने संसद में घुसपैठियों के पास पर हस्ताक्षर किए थे. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी हावेरी से चुनाव लड़ रहे हैं.
7. शाही परिवार: बीजेपी ने पूर्ववर्ती मैसूर शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार को मैसूर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. त्रिपुरा के शाही त्रिपुरा ईस्ट (एसटी) से महारानी कृति सिंह देबबर्मा को भी टिकट दिया गया है. पूर्व राजा महाराजा किरीत बिक्रम किशोर देबबर्मन माणिक्य बहादुर की बेटी हैं. त्रिपुरा की टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत माणिक्य की बड़ी बहन भी हैं.
8. नलिन कुमार कटील का काटा टिकट: कर्नाटक बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नलिन कुमार कटील को दक्षिण कन्नड़ की जगह इस बार ब्रिजेश चौटा को टिकट दिया है जोकि आर्मी में रह चुके हैं.
9. अशोक तंवर पर भरोसा: बीजेपी ने अशोक तंवर को सिरसा सीट से मैदान में उतारा है. हरियाणा के पूर्व कांग्रेसी अशोक तंवर ने जनवरी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए. उनको मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल की जगह टिकट दिया गया है.
10. पंकजा मुंडे: दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे इस बार बीड सीट से चुनाव लड़ेंगी. पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. पंकजा ने हाल ही में पार्टी में दरकिनार किए जाने की शिकायत भी की थी. इसके बाद पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए बीड सीट से टिकट दिया है.