BJP Candidates List Highlights: मेरठ से टीवी के 'राम', ओडिशा से धर्मेद्र प्रधान, बीजेपी की बैठक में इन 10 उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर
BJP Candidates List Highlights: बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ तमाम बड़े नेता पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि यूपी की बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय से रवाना हो गए. सूत्रों के अनुसार ओडिशा के संभलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं, जिसमें से गाजियाबाद से अतुल गर्ग और मेरठ सीट से अरुण गोविल, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 543 लोकसभा सीटों में से 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. बताया जा रहा है कि आज की बैठक के बाद लगभग 150 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक शुरू हो गई. इस बैठक में पार्टी के पांचवें लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.
बैकग्राउंड
BJP Candidates List Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी की जा चुकी है. देश की 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर शनिवार (23 फरवरी) को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बजेश पाठक, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय, बीजेपी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं.
आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार,ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र ,गुजरात , पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के लगभग 150 उम्मीदवारों के नामों पर आज मुहर लगाई जा सकती है.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी की पांचवीं लिस्ट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी, जिसमें से कई वीआईपी सीटों शामिल थी. बीजेपी की पहली लिस्ट में वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र का नाम, गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह का नाम, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल था.
बीजेपी दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया. ये सभी उम्मीदवार तमिलनाडु की लोकसभा सीटों को लेकर है. बीजेपी की चौथी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -