(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Goa BJP Candidates List: गोवा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किन उम्मीदवारों को मिला है टिकट
Goa Assembly Election: पार्टी की इस लिस्ट में सेंटा क्रूज से एंटोनियो फर्नांडिस को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है.
Goa Assembly Election 2022: गोवा विधानसभा चुनावों के लिए अलग-अलग राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. इसी क्रम में अब बीजेपी ने अपने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि ये बीजेपी की पहली लिस्ट नहीं है. इससे पहले भी पार्टी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
पार्टी की इस लिस्ट में सेंटा क्रूज से एंटोनियो फर्नांडिस को मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर बाद में बीजेपी में शामिल हुए एंटोनियो जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि ये देखना होगा कि कांग्रेस से बीजेपी में आने के बाद वो इस सीट पर अपना दावा कायम रख पाते हैं या नहीं.
BJP announces a list of 6 candidates for the upcoming Goa Elections 2022. pic.twitter.com/5AeKPS5l6F
— ANI (@ANI) January 26, 2022
लिस्ट में ये नाम शामिल
इस लिस्ट में बाकी नामों की अगर बात करें तो बिचोलिम से राजेश तुलसीदास पाटनेकर को टिकट दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस से हाल ही में बीजेपी में आने वाले जोसेफ रॉर्बट सिकेरिया को भी कलांगुटे से टिकट दिया गया है. बता दें कि इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के माइकल लोबो ने जीत हासिल की थी, लेकिन वो कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उनके अलावा कंबरजुआ से जनिता पांडुरंग मदकैकर, कोर्टालिम से नारायण जी नायक और कर्टोरिम से एंथनी बरबोसा को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें -
Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक