BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान इसी महीने मार्च में हो सकता है. इस बीच बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार (1 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ सकती है. इस कैंडिडेट लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नामों का ऐलान हो सकता है.
इस बीच बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर अटकलों का दौर भी जारी हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 100 से ज्यादा नामों का ऐलान हो सकता है.
बीजेपी की इस कैंडिडेट लिस्ट को लेकर जारी अटकलों में नए चेहरों को मौका देने से लेकर कई सांसदों का टिकट कटने की चर्चाएं तो आम हैं. इससे इतर राज्यसभा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा है. हालांकि, इस कैंडिडेट लिस्ट में कई बड़े उलटफेर होने की भी चर्चा है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लग सकता है झटका!
भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट कटने की सुगबुगाहट हो रही है. दरअसल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर विवादों में घिर गई थीं. इस विवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भले ही उन्होंने (प्रज्ञा सिंह ठाकुर) बयान पर माफी मांग ली हो, लेकिन मैं उन्हें कभी दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा.
शिवराज चौहान को बुलाया जाएगा दिल्ली?
चर्चा है कि भोपाल सीट बीजेपी चौंकाने वाला फैसला ले सकती है. भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म था कि शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया जा सकता है.
दिल्ली में हो सकते हैं कई बदलाव!
वहीं, दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के टिकट कटने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का टिकट कटने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसा ही अनुमान मीनाक्षी लेखी को लेकर भी लगाया जा रहा है. वहीं, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी की टिकट फाइनल मानी जा रही है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?
वहीं, अटकलें हैं कि मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतार सकती है. अगर गुना सीट पर सिंधिया की वापसी होती है तो ज्योतिरादित्य के पूर्व सहयोगी और वर्तमान बीजेपी सांसद केपी यादव का टिकट इस सीट से कट सकता है. हालांकि, उन्हें किसी और सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: