BJP Candidates List 2024: 100 फीसदी रिपीट! यूपी में क्यों नहीं हुआ बदलाव? पहली लिस्ट में बीजेपी ने क्या दिया मैसेज
BJP Candidates List 2024: सियासी गुणा-गणित के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी ने पहली कैंडिडेट लिस्ट में 100 फीसदी पुराने और जिताऊ चेहरों पर ही दांव खेला है.
BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े सूबे यानी उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई. यूपी के प्रत्याशियों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है. यूपी की 51 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के साथ बीजेपी ने तमाम तरह के कयासों और अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.
सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चाएं आम थीं कि बीजेपी इस बार उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सांसदों के टिकट काट सकती है. बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आया. इसके उलट इस सूची में 47 मौजूदा सांसदों को दोबारा से उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, जिन लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने नए चेहरे उतारे हैं, उन पर बीजेपी को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. सियासी गुणा-गणित के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी ने पहली कैंडिडेट लिस्ट में 100 फीसदी पुराने और जिताऊ चेहरों पर ही दांव खेला है.
दिल्ली के अलावा नहीं दिखे लिस्ट में बड़े बदलाव
राजनीतिक पंडितों का मानें तो बीजेपी ने दिल्ली को छोड़कर अन्य किसी में बहुत बड़े बदलाव नहीं किए हैं. विवादित बयानों में घिरे रहने वाले सांसदों (प्रज्ञा सिंह ठाकुर और मीनाक्षी लेखी) में से कुछ का टिकट कटा है, लेकिन ये व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है. आसान शब्दों में कहा जाए तो बीजेपी आलाकमान ने जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव लगाया है.
किन नए चेहरों को मिला यूपी से मौका?
अगर यूपी की कैंडिडेट लिस्ट में सामने आए चार नए चेहरों की बात करें तो इन सीटों पर बीजेपी को 2019 में हार का मुंह देखना पड़ा था. सियासी जानकारों का मानना है कि इसके चलते ही बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया है.
जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, श्रावस्ती से नरेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा और नगीना से ओम कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी कुछ सीटें सहयोगी दलों को भी देगी. इस स्थिति में यूपी की अगली लिस्ट चौंकाने वाली हो सकती है.
ये भी पढ़ें: