BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम भी शामिल है.
रक्षा मंत्री राजनाथ को बीजेपी ने लखनऊ से प्रत्याशी बनाया है. वो इस सीट पर लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि लखनऊ लोकसभा सीट से इस बार भी राजनाथ सिंह की जीत पक्की है. ऐसा क्यों है, इसकी वजह आपको बताते हैं...
तीन दशकों से लखनऊ सीट पर बीजेपी का कब्जा
दरअसल, लखनऊ लोकसभा सीट 1991 से ही लगातार बीजेपी के कब्जे में है. पहले इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ते थे. 2009 में इस सीट पर लालजी टंडन ने लोकसभा चुनाव लड़ा. इसके बाद से 2014 और 2019 में राजनाथ सिंह ने इस सीट पर बीजेपी का कब्जा बनाए रखा.
राजनाथ सिंह कैसे लगाएंगे जीत की हैट्रिक?
बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 3 लाख 47 हजार 302 वोटों से शिकस्त दी थी. उन्होंने इस जीत के साथ ही 2014 में बनाए अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 72 हजार 749 वोटों से हराया था. लखनऊ लोकसभा सीट पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी इतने ज्यादा वोटों से जीत हासिल नहीं हो सकी थी.
लगातार बढ़ रहा जीत का अंतर
चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो हर चुनाव के साथ रक्षा मंत्री की जीत का अंतर बढ़ रहा है. ऐसे में राजनाथ सिंह की जीत को लेकर अभी से अटकलें लगाई जाने लगी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह जीत की हैट्रिक लगाएंगे या नहीं, इसका फैसला चुनाव के नतीजे करेंगे.
ये भी पढ़ें: