BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार (2 मार्च) को जारी की. बीजेपी कैंडिडेट की पहली लिस्ट में प्रसिद्ध पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया का नाम भी शामिल है. उन्हें राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पैरा-ओलंपिक खिलाड़ी और चुरू से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र झाझरिया ने कहा, ''ये मेरे लिए बड़ी खुशी का पल है. देश के 5 से 7 करोड़ दिव्यांग लोगों में खुशी है कि आज बीजेपी ने एक दिव्यांग व्यक्ति को टिकट दिया है.''
पैरा-ओलंपिक में दो स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी
देवेंद्र झाझरिया (42) के नाम ग्रीष्मकालीन पैरा-ओलंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट रहे हैं. उन्होंने 2020 में टोक्यो पैरा-ओलंपिक खेलों में रजत और 2013 में आईपीसी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
पद्म श्री पुरस्कार पाने वाले पहले पैरा एथलीट
भारतीय एथलीट देवेंद्र झाझरिया का जन्म राजस्थान के चुरू में ही हुआ था. झाझरिया भारतीय खेल समुदाय की लोकप्रिय शख्सियतों में से एक हैं. वह 2012 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले पैरा-एथलीट रहे हैं. उन्हें 2017 में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और 2022 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.
चुरू के गढ़ से बीजेपी ने बदला उम्मीदवार
बीजेपी के 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. चुरू लोकसभा सीट पर बीजेपी का 1999 से कब्जा है. बीजेपी के टिकट पर राहुल कासवान 2014 और 2019 में संसद पहुंचे. हालांकि, इस बार उनका टिकट कट गया है.
पीसीआई के बनेंगे निर्विरोध अध्यक्ष
देवेंद्र झाझरिया ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में बीते महीने की 28 फरवरी को नामांकन दाखिल किया है. उनका इस चुनाव में निर्विरोध चुना जाना तय है. दरअसल, पीसीआई में शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले वह एकमात्र उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़ें: