BJP Candidates 5th List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट रव‍िवार (24 मार्च) को जारी कर दी ज‍िसमें 111 कैंड‍िडेंट्स के नामों का ऐलान क‍िया है. इस ल‍िस्‍ट में बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं के साथ-साथ बाहरी धुरंधरों को भी चुनावी दंगल में उतराने का न‍िर्णय ल‍िया है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड राज्‍य की कई सीटों पर द‍िग्‍गज नेताओं को ट‍िकट द‍िया गया है. इसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार और आंध्र प्रदेश के क‍िरण रेड्डी के नाम भी शाम‍िल हैं.  


आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को राजमपेट लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक एन टी रमाराव की बेटी और पूर्व केंद्रीय राज्‍यमंत्री डी पुरंदेश्‍वरी को राजमुंदरी लोकसभा सीट से ट‍िकट द‍िया गया है.   


बेलगाम से उतारे गए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार 


कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट से सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री जगदीश शेट्टार पर भी बीजेपी ने बड़ा भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव में उतारा है. रव‍िवार को जारी की गई पांचवीं ल‍िस्‍ट में कर्नाटक की 4 सीटों पर भी प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान क‍िया गया है ज‍िसमें पूर्व सीएम शेट्टार का नाम भी शाम‍िल है.    


हेमंत सोरेने की भाभी सीता सोरेन को मि‍ला ट‍िकट 


बाहरी नेताओं की बात करें तो झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को भी ट‍िकट द‍िया गया है. सीता सोरेन ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी ने झारखंड की दुमका लोकसभा सीट से सीता सोरेन को उम्‍मीदवार बनाया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शाम‍िल हुए कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन ज‍िंदल को भी ट‍िकट द‍िया गया है. बीजेपी ने उनको कुरुक्षेत्र से ही चुनावी मैदान में उतारा है. ज‍िंदल ने रव‍िवार को कैंड‍िडेट ल‍िस्‍ट जारी होने के कुछ घंटे पहले ही बीजेपी ज्‍वाइन की थी. 




इन राज्‍यों में उतारे कई द‍िग्‍गज नेता  


बीजेपी ने पांचवीं ल‍िस्‍ट में खासकर केरल, महाराष्‍ट्र, म‍िजोरम, ओड‍िशा, राजस्‍थान, स‍िक्‍क‍िम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्‍च‍िम बंगाल, ब‍िहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हर‍ियाणा, गोवा, ह‍िमाचल प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड राज्‍यों की सीटों पर कुल 111 नामों को घोषणा की है. इसमें कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीट‍िंग सांसद और विधायकों के नाम शाम‍िल हैं. 


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List: महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने चल दिया ट्रंप कार्ड, कृष्णानगर से राजमाता को बनाया उम्मीदवार