नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसी के साथ पार्टी की तरफ से घोषित उम्मीदवारों की संख्या 308 पर पहुंच गई. बीजेपी ने ओडिशा की कंधमाल लोकसभा सीट से खरबेला स्वैन और कटक लोकसभा सीट से प्रकाश मिश्रा को टिकट दे दिया है. ओडिशा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा रविवार को बीजेपी में शामिल हुए थे.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. प्रकाश मिश्रा 2014 से 2016 तक सीआरपीएफ के डीजी रहे थे. उन्हें जुलाई 2014 में ओडिशा के डीजीपी पद से हटा दिया गया था और उनके खिलाफ विजलेंस ने जांच शुरू की थी.
बीजेपी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए भी नौ उम्मीदवारों की घोषणा की. ध्यान रहे कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ हो रहे हैं. अब तक बीजेपी राज्य की सत्ता से बाहर रही है. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी जोर-शोर से जुटी है. ओडिशा में चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सूबे की 21 सीटों में से बीजेपी मात्र एक सीट जीत सकी थी. वहीं 20 सीटों पर बीजेडी ने जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेडी ने 117, कांग्रेस ने 16 और बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.