UP Election 2022: बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 17 उम्मीदवारों का नाम है. बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को टिकट दिया है. यानि की मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट कट गया है. लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव और लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल को उम्मीदवार बनाया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है.
लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट दिया गया है. मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और भगवंत नगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं महोली से शशांत त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर, सिधौली से मनीष रावत, मलिहाबाद से जया देवी, बक्शी का तलब से योगेश शुक्ला
राजेश्वर सिंह ने पिछले साल के अंत में वीआरएस के लिए आवेदन दिया था. सोमवार रात को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक पत्र में राजेश्वर सिंह ने कहा कि भारत सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के मेरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. 24 वर्षों के अथक और कर्तव्यनिष्ठ कठिन परिश्रम का कारवां आज बदलाव के बिंदु पर पहुंच गया है.
राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अपने सिविल सेवा करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने करीब 10 वर्षों तक उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ काम किया और बाकी के सालों में ईडी के साथ काम किया.
Budget 2022: कितना चुनावी और कितना इकोनॉमी बूस्टर है मोदी सरकार का ये बजट? जानिए