BJP Candidates List: कब आ रही बीजेपी की पांचवीं लिस्ट, 150 उम्मीदवारों के नामों का होगा ऐलान
Elections 2024: बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की 4 लिस्ट जारी कर चुकी हैं. कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 195, दूसरी में 72, तीसरी में 9 और चौथी लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे.
BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले और बाद तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से 4 कैंडिडेट्स लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. बीजेपी 543 सीटों में से 291 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बाकी सीटों पर भी जल्द से जल्द नाम फाइनल करने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज शनिवार (23 मार्च) शाम साढ़े सात बजे अहम मीटिंग बुलाई गई है जिसमें प्रस्तावित नामों पर विचार विमर्श कर फाइनल किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों की अगली लिस्ट पर मुहर लगाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. समिति की बैठक में खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार,ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के करीब 150 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
बीजेपी अब तक कर चुकी 291 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की 4 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं जिसमें पहली लिस्ट में 195, दूसरी में 72, तीसरी में 9 और चौथी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. अब तक पार्टी कुल मिलाकर 291 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. हालांकि, इनमें से 4 उम्मीदवारों ने बाद में चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जताई है. अब 5वीं लिस्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है.
देश में 543 सीटों पर 7 चरणों में होंगे चुनाव
भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से देशभर की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराने का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. पहले चरण को मतदान 19 अप्रैल, 2024 को होगा जबकि 7वें और अंतिम चरण के चुनाव 1 जून को होंगे. सभी सीटों के चुनाव परिणाम एक साथ 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Holi Special Trains: होली पर रेलवे की 30 लाख लोगों को सौगात, त्योहार पर घर जाने वालों के लिए किया ये खास इंतजाम