UP, Goa, Uttarakhand, Punjab Assembly Polls:  उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठकों का दौर खत्म नहीं हो रहा है. कई दौर की बैठकों के बाद भी अब तक बीजेपी सारे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर पाई है. गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी अभी सामने नहीं आया है. सोमवार को करीब 9 घंटे बैठक चली. आज केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में होगीजिसमें केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल होने के लिए पहुंचेगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुडेंगे.


इस बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा होगी. सारी माथापच्ची के बाद भी बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर पाई है. उत्तर प्रेदश के अलावा मणिपुर और पंजाब के उम्मीदवारों को लेकर भी सीईसी में चर्चा होगी. ये बैठक दोपहर 12 बजे शुरु होगी.


जेपी नड्डा तय करेंगे गोवा, उत्तराखंड और पंजाब के बाकी उम्मीदवारों ने नाम


बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को गोवा, उत्तराखंड और पंजाब की शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी ने अब तक उत्तर प्रदेश में 403 उम्मीदवारों में से 165 और पंजाब में 65 में से 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं उत्तराखंड की 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए गए और गोवा की 40 सीटों में से 34 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


एक दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गठबंधन सहयोगियों पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा की. PLC प्रमुख अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, बीजेपी 65 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पीएलसी 37 और शिअद (संयुक्त) पंजाब की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


ये भी पढ़ें-


Prashant Kishor ने किया बड़ा दावा- 2024 में BJP को हराना संभव, सुझाया वो फॉर्मूला, जिससे विपक्ष की बन सकती है बात


गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर चौकसी, आज ही होगा वीरता पुरस्कारों का ऐलान, राष्ट्रपति करेंगे देश को संबोधित