BJP CEC Meeting: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है. बीजेपी के कई नेता चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त भी दिख रहे हैं और पार्टी का फोकस जम्मू कश्मीर पर भी है. 


भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए रविवार (25 अगस्त) शाम एक बैठक की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और सीईसी के अन्य सदस्य भी जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए.


क्यों हुई बैठक?


पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और चुनाव के लिए रणनीति बनाने को लेकर नड्डा तथा शाह सहित अन्य नेताओं के साथ लंबी बैठक की थी. बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होना है.


हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना चार अक्टूबर होगी. वर्ष 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए भाजपा ने 25 सीट जीती थीं.  भाजपा खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.


कांग्रेस ने किया गठबंधन


कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. भाजपा को हरियाणा में भी कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है, जहां भाजपा 2014 से सत्ता में है. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर भी बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है. जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, 'बीजेपी से ही डरकर दोनों राजनीतिक दलों ने हाथ मिलाया है.'


जम्मू कश्मीर में कितने मतदाता?


चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. वहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.


पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9,506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. हर मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं.


जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 74 जनरल, नौ एसटी और सात एससी सीटें हैं.


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Elections: उमर अब्दुल्ला ने PDP के 'घोषणापत्र' का उड़ाया मजाक, कहा- 'उम्मीदवार न उतारें' क्योंकि, दोनों का एजेंडा एक