महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. हालांकि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेता एकनाथ खडसे और कैबिनेट मंत्री विनोद तावड़े को टिकट नहीं दिया है. खडसे और तावड़े 2014 में सीएम के दावेदारों में भी शामिल थे. इन दो नेताओं के अलावा बीजेपी ने करीब 15 विधायकों के टिकट भी काटे हैं.
एकनाथ खडसे बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं और 1991 से मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आए हैं. लिस्ट में नाम नहीं आने के बाद एकनाथ खडसे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था. लेकिन अब लगता है बीजेपी एकनाथ खडसे को मनाने में कामयाब हो गई है. बीजेपी ने मुक्ताईनगर विधानसभा से एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी को टिकट दिया है.
एकनाथ खडसे की अल मुश्किलें 2016 में शुरू हुई. एकनाथ खडसे फडणवीस सरकार में राजस्व मंत्री हुआ करते थे. लेकिन 2016 में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और इन्हीं आरोपों के चलते एकनाथ खडसे को इस्तीफा देना पड़ा था. इस मामले के बाद एकनाथ खडसे की फडणवीस कैबिनेट में वापसी नहीं हो पाई.
इन दिग्गज नेताओं के टिकट कटे
वहीं फडणवीस सरकार में मंत्री रहे विनोद तावड़े बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों के अलावा उर्जा मंत्री चंद्रशेखर को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. पार्टी के दिग्गज नेता प्रकाश मेहता और राज परोहित भी उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.
बीजेपी ने तावड़े के स्थान पर सुनील राणे को मुंबई की बोरीवली सीट से उम्मीदवार बनाया है. कोलाबा सीट से विधायक राज परोहित की जगह बीजेपी ने राहुल को टिकट दिया है. राहुल नारवरकर ने कुछ वक्त पहले ही एमएनएस का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 124 सीटें शिवसेना को दी गई है. 6 सीटों पर एनडीए की सहयोगी दल आरपीआई चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.
महाराष्ट्र: नारायण राणे के बेटे नितेश ने बीजेपी ज्वाइन की, कंकावली से चुनाव लड़ेंगे