हरियाणा: करनाल जिले में बीजेपी नहीं दोहरा पाई इतिहास, दो सीटें गंवाई
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 2014 में बीजेपी ने करनाल जिले में इतिहास रचते हुए सभी पांच सीटों पर कब्जा जमाया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम मनोहर लाल खट्टर का 75 सीटें जीतने का नारा बुरी तरह से पिट गया. 40 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी को अब सरकार बनाने के लिए निर्दलीय विधायकों से समर्थन की जरूरत है. करनाल सीट से चुनाव लड़ने वाले खट्टर की जीत का अंतर भी 2014 के तुलना में कम हुआ है. इतना ही नहीं 2014 में करनाल जिले की सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को इस बार 2 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.
करनाल जिले में विधानसभा की पांच सीटें आती है. करनाल विधानसभा सीट से खट्टर ने कांग्रेस उम्मीदवार को 45,188 वोट से हराकर जीत दर्ज की है. घरौंदा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरविंद्र कल्याण 17 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इंद्री सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राम कुमार कश्यप ने जीत दर्ज की. लेकिन करनाल से सटी हुई निलौखेड़ी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार धर्मपाल ने जीत दर्ज की है. करनाल जिले की असंध सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह ने बेहद कड़े मुकाबले में बीएसपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को हराया. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे.
खट्टर की जीत का अंतर घटा
मनोहर लाल खट्टर ने 2014 में करनाल सीट पर 63,773 वोट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार खट्टर को 79,906 वोट मिले. खट्टर ने कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह को 34,718 वोट से मात दी. त्रिलोचन सिंह 34,718 वोट हासिल करने में कामयाब रहे. जेजेपी उम्मीदवार तेज बहादुर को 3,192 वोट ही मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे. करनाल सीट पर 1,956 वोटर्स ने नोटा पर वोट डाला.