Himachal Election: हाटी समुदाय के जरिए हिमाचल की 9 सीटों पर बीजेपी की नजर, आज गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी रैली
Amit Shah Rally: केंद्र सरकार ने हाल में हिमाचल प्रदेश की नौ सीटों पर प्रभाव रखने वाले हाटी समुदाय को आरक्षण दिए जाने की घोषणा की थी. शनिवार को समुदाय की रैली में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
![Himachal Election: हाटी समुदाय के जरिए हिमाचल की 9 सीटों पर बीजेपी की नजर, आज गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी रैली BJP eyes on 9 seats of Himachal Pradesh through Hatti community Amit Shah to attend rally in Sataun today ANN Himachal Election: हाटी समुदाय के जरिए हिमाचल की 9 सीटों पर बीजेपी की नजर, आज गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/c5cd99afa1b72828c389da9f9aa6781e1665244295873384_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Rally in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हाटी समुदाय (Hatti Community) शनिवार (15 अक्टूबर) को सिरमौर (Sirmaur) जिले के सतौन (Sataun) में धन्यवाद रैली आयोजित करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रैली में शामिल होंगे. हाटी समुदाय की ओर से केंद्र सरकार और गृह मंत्री शाह को धन्यवाद दिया जाएगा.
दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल में राज्य की लगभग नौ विधानसभा सीटों प्रभाव रखने वाले हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है. समुदाय पिछले करीब 50 वर्षों से आरक्षण की मांग कर रहा था. केंद्र सरकार की ओर से आरक्षण दिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद हाटी समुदाय में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी को राज्य में इस घोषणा से चुनावी फायदा मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी चुनावी रैली में पेंशनर्स के मुद्दे को हवा दी है. बीजेपी की हाटी समुदाय को आरक्षण दिए जाने संबंधी घोषणा मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखी जा रही है.
इन सीटों पर हाटी समुदाय का प्रभाव
सिरमौर जिले की सभी विधानसभा सीटों में हाटी समुदाय की अच्छी खासी जनसंख्या बताई जाती है. जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में हाटी समुदाय रहता है, जिनमें जिसमें शिलाई, पावटा साहिब, रेणुका और पच्छाद शामिल हैं. हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा मिलने के बाद सिरमौर समेत ट्रांस गिरी क्षेत्र की 154 पंचायतों की करीब तीन लाख की आबादी लाभान्वित होगी. सिरमौर के अलावा भी हाटी समुदाय के लोग कई जिलों में अच्छी खासी संख्या में हैं. राज्य की नौ सीटों पर इस समुदाय का असर बताया जाता है. इसी वजह से शनिवार को रैली का आयोजन किया गया है.
रैली के बाद बीजेपी कोर ग्रुप बैठक
रैली के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सतौन में ही बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक लेंगे. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री शामिल होंगे. बीजेपी की इस बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद राज्य में यह बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली रैली होगी.
इस तारीख को होगा हिमाचल में मतदान
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा की. राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान कराया जाएगा और चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख की घोषणा करने के साथ ही पोलिंग केंद्रों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही. आयोग के मुताबिक, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का विशेष खयाल रखा जाएगा. 80 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता और कोविड संदिग्ध या संक्रमित वोटर फॉर्म 12 डी भरकर डाक मतपत्र के जरिये घर से भी मतदान कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)