Maharashtra Election 2024: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- दर्ज हो FIR
BJP On Rahul Gandhi Statement: बीजेपी ने चुनाव आयोग से पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राहुल गांधी के खिलाफ FIR करने की मांग की है.
Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए बयानों के खिलाफ शिकायत दी है. भाजपा की ओर से सोमवार (11 नवंबर) को की गई शिकायत में मांग की गई है कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए. बीजेपी ने चुनाव आयोग से ये भी मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाए.
राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में बीजेपी पर नौकरियों में एससी, एसटी के लोगों को आरक्षण न दिए जाने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने आपके बयान में कहा था कि तमाम उद्योगों और नौकरियों में देखें तो वहां पर एससी- एसटी समुदाय के लोग नजर नहीं आते, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नजर नहीं आते और गरीब तबके से आने वाले लोगों को भी जगह नहीं मिलती.
'नौकरी पानी है तो RSS के कार्यकर्ता बनो'- राहुल गांधी
बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर आपको कहीं नौकरी पानी है तो RSS की मेंबरशिप ले लीजिए तो आपको कहीं पर भी नौकरी मिल जाएगी. वहां पर यह भी नहीं देखा जाएगा की आपकी योग्यता क्या है या आपको क्या कुछ आता है या नहीं आता.
चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में बीजेपी ने राहुल गांधी के तमाम उद्योगों को महाराष्ट्र से निकलकर गुजरात ले जाने वाले बयान पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था "जिन फैक्ट्री में युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था वह आपसे छीन लिए गए, आपकी जमीन है आपसे छीनी जा रही है".
23 नवंबर को सामने आएंगे चुनाव के नतीजे
राहुल गांधी ने अपने बयान में ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के ऊपर भी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अपने बयान में बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग के ऊपर दबाव डालने की बात कही है, साथ ही ED और CBI जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल कर सरकार गिराने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: Pashupati Kumar Paras: क्या NDA से अलग होंगे पशुपति कुमार पारस? एक ऐलान से बिहार में सियासी भूचाल