महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों तक... यहां पढ़ें BJP का पूरा घोषणापत्र
बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है. बीजेपी ने घोषणात्र में मुख्य तौर पर महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस किया है. यहां पढ़िए बीजेपी का पूरा मेनिफेस्टो.
BJP Himachal Manifesto: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. रविवार (6 अक्टूबर) को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी (BJP) ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिस तरह कांग्रेस (Congress) ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस रखा, ठीक उसी तरह बीजेपी ने भी इस वर्ग के लिए बहुत से वादे किए हैं. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' (BJP Sankalp Patra) नाम दिया है.
महिलाओं के लिए 'स्त्री शक्ति संकल्प'
- बीपीएल परिवार की बेटियों को शादी पर 51 हजार रुपये देने का वादा.
- स्कूली छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को स्कूटी.
- मां और नवजात की देखभाल के लिए महिलाओं को 25 हजार रुपये की राशि.
- देवी अन्नपूर्णा योजना से गरीब महिलाओं को 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर.
- गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा.
- 12वीं कक्षा की शीर्ष 5 हजार रैंक वाली छात्राओं को 2500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति.
- उचित मूल्य की दुकानों से मवेशियों के चारे की खरीद और वितरण की आसान प्रणाली बनेगी.
- हिमकेयर कार्ड से कवर न होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए महिलाओं को स्त्री शक्ति कार्ड.
- 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों के निर्माण का वादा.
- सरकार नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण.
युवाओं के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में क्या है?
जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसी के साथ बीजेपी सरकार चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी. इसमें सरकारी नौकरियां और आर्थिक क्षेत्र में चल रहे कार्य शामिल होंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि नौजवानों के लिए हिम स्टार्ट अब योजना चलाएंगे. 9000 करोड़ रुपये का फंड होगा. स्टार्ट अप में युवाओं को शामिल किया जाएगा.
किसानों के लिए घोषणापत्र में क्या है?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 'संकल्प पत्र' से किसानों को सशक्त बनाया जाएगा, बागवानी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेब किसानों के लिए पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी को 12 प्रतिशत तक सीमित करेंगे. इसी के साथ छोटे किसानों को हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त 3000 रुपये सालाना दिए जाएंगे.